बेगूसराय. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आरपीएफ की टीम ने ड्यूटी के दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि एएसआई श्रीनिवास कुमार, आरक्षी सुदर्शन सिंह एवं रंजीत कुमार को साथ लेकर यात्री सुरक्षा एवं आपराधिक निगरानी के दौरान गाड़ी संख्या 12505 अप से एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में चादर ओढ़कर तेजी से नए फुट ओवर ब्रिज से बाहर जाने लगा. यह देखकर सभी बल के द्वारा उसे खदेड़ कर बेगूसराय के नए सर्कुलेटिंग में पकड़ा गया. आरपीएफ कमांडर ने बताया कि उक्त अपराधी की पहचान खगड़िया जिला के महेशखूंट निवासी पप्पू चंद्रवंशी का 19 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ पुष्पा के रूप में की गयी. पकड़े हुए व्यक्ति का तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक ब्राउन रंग का लेडीज पर्स मिला. इसके संबंध में पूछने पर बताया कि वह गाड़ी संख्या 12505 अप में चोरी कर भाग रहा था. गिरफ्तार अपराधी के पास से 05 मोबाइल एवं 71 सौ रुपया नगद पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

