11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौनी में एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक चेतना का दिखा संगम

बरौनी स्थित ओटीसी परिसर में 13 सितंबर से आरंभ हुआ 47 बिहार बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर राष्ट्रसेवा की भावना से ओतप्रोत होकर अपने चरम पर है.

बेगूसराय. बरौनी स्थित ओटीसी परिसर में 13 सितंबर से आरंभ हुआ 47 बिहार बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर राष्ट्रसेवा की भावना से ओतप्रोत होकर अपने चरम पर है. इस शिविर में भागलपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से पधारे 503 कैडेट्स अनुशासन, आत्मबल और नेतृत्व के गुणों से परिपूर्ण होने की दिशा में अग्रसर हैं. शिविर का वातावरण एक ओर जहाँ सैन्य अनुशासन की दृढ़ता से गुंजायमान है, वहीं दूसरी ओर सांस्कृतिक चेतना की मधुर स्वर लहरियां भी इसकी गरिमा को समृद्ध कर रही हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम में परेड, ड्रिल, शस्त्र संचालन, प्राथमिक चिकित्सा, मैप रीडिंग तथा शारीरिक दक्षता के विविध आयामों को समाहित किया गया है. इसके अतिरिक्त कैडेट्स को व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व कौशल, राष्ट्रभक्ति एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से अभिसिंचित करने हेतु विशेष व्याख्यानों और कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक सरोकारों को भी समाविष्ट कर कैडेट्स को समग्र नागरिकता की ओर उन्मुख किया जा रहा है. कैंप कमांडेंट कर्नल जितेंद्र सिंह राना ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर न केवल युवाओं को अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित करते हैं, अपितु उन्हें एक आदर्श नागरिक के रूप में राष्ट्रनिर्माण की प्रक्रिया में सहभागी बनाते हैं. शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सामाजिक गतिविधियों का आयोजन कैडेट्स के बहुआयामी विकास को सुनिश्चित करता है. गौरतलब हो कि यह प्रशिक्षण शिविर 22 सितंबर तक जारी रहेगा, जिसमें कैडेट्स न केवल शारीरिक और मानसिक दृढ़ता अर्जित करेंगे, बल्कि राष्ट्रीय चेतना और सामाजिक समरसता की भावना से भी अभिभूत होंगे. बरौनी की धरती पर यह शिविर एक जीवंत उदाहरण बनकर उभरा है कि किस प्रकार अनुशासन, सेवा और नेतृत्व के मूल्यों से युक्त युवा पीढ़ी राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel