वीरपुर. थाना क्षेत्र के वीरपुर-पकठौल पथ पर बहरबन्नी बाबा स्थान के समीप बांध पर गुरुवार की सुबह आठ बजे बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने एक 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पिपरा दोदराज गांव निवासी मो अजीम के 25 वर्षीय पुत्र कपड़ा व्यवसायी मो शहजाद के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलने पर तेघरा पुलिस एवं वीरपुर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन मृतक का स्थानीय होने के कारण परिजनों एवं ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी थी. परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लाश सड़क पर से उठाने नहीं दे रहे थे. परिजनों ने बताया कि मृतक व्यवसायी का वीरपुर चौक पर सलमान टेक्सटाइल वेडिंग हाउस की दुकान है, जहां वह थौक एवं फुटकर विक्रेता का काम करते थे. गांव के ही कुछ बदमाश लगभग दो वर्षों से तीन लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे थे. कहां तो यहां तक जाता है कि इसको लेकर ग्रामीण स्तर पर पंचायती भी हुई थी, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. गुरुवार की सुबह मृतक युवक कुछ कपड़े बाइक पर लेकर अपने घर से दुकान वीरपुर की तरफ जा रहे थे कि सुबह लगभग आठ बजे अपराधियों ने बहरबन्नी बाबा स्थान के समीप बांध पर गोली मारकर हत्या कर दी. परिजन बता रहे है कि मृतक के पास दो लाख रुपए भी थे, जो वह बैंक में जमा करने के लिये पास में लेकर चले थे, लेकिन मृत युवक के पास से रुपये नहीं मिले. सूचना मिलने पर एसपी मनीष कुमार, तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार,सदर डीएसपी 2 पंकज कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों एवं ग्रामीणों के काफी मान मनौव्वल के बाद लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है. मौके पर जीरोमाइल भगवानपुर, वीरपुर, तेघरा सहित जिले की पुलिस भी भारी संख्या में मौजूद थी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या को अंजाम दे रहे हैं वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. इलाके के लोगों ने इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और कानून व्यवस्था काे दुरुस्त करने की मांग शासन और प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

