बखरी. बखरी प्रखंड की परिहारा पंचायत में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गयी है. जिला परिषद योजना कोष से स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए रविवार देर संध्या बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार ने विधिवत भूमि पूजन किया. इस उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 61 लाख 22 हजार रुपये की लागत से किया जायेगा, जिससे क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. भूमि पूजन कार्यक्रम में गन्ना मंत्री संजय कुमार ने कहा कि राज्य सरकार गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र बनने से परिहारा और आसपास के क्षेत्रों के लोग इलाज के लिए दूर नहीं जायेंगे और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव ने सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें गन्ना मंत्री संजय कुमार और लोजपा (रा.) के जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया. अमित कुमार देव ने कहा कि यह उप स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, प्राथमिक उपचार और नियमित जांच जैसी सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी. भाजपा नेता व पूर्व एपीपी अनिल कुमार देव ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि परिहारा पंचायत में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में यह एक नया अध्याय है. लोजपा (रा.) के जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान ने कहा कि स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह उपस्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभायेगा. जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि जिला परिषद जनहित से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दे रही है और इस केंद्र से परिहारा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं और मजबूत होंगी. कार्यक्रम का मंच संचालन लोजपा (रा.) के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान ने किया. मौके पर युवा जिलाध्यक्ष अजय कुमार टाइगर, जिला उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, भाजपा के पूर्व नगर परिषद मंडल अध्यक्ष अमरनाथ पाठक, पवन सिंह, कृष्ण मोहन कुमार, पूर्व मुखिया पवन कुमार देव, प्रखंड उपाध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा, संजीत यादव, किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष संजीत वर्मा, पंचायत अध्यक्ष मनीष पांडे, विवेक कुमार, चंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे. कार्यक्रम में उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण के महत्व और ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार पर जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

