10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीनियर नेशनल लगोरी प्रतियोगिता में भाग लेने बिहार की 30 सदस्यीय टीम चेन्नई रवाना

लगोरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में तमिलनाडु स्टेट लगोरी संघ के द्वारा 29 से 31 दिसंबर 2025 तक चेन्नई के विनायका मिशन यूनिवर्सिटी में आयोजित ग्यारहवीं सीनियर नेशनल लगोरी प्रतियोगिता (महिला/पुरुष) 2025 में भाग लेने हेतु आज बिहार लगोरी की तीस सदस्यीय टीम चेन्नई के लिए रवाना हुई.

बेगूसराय. लगोरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में तमिलनाडु स्टेट लगोरी संघ के द्वारा 29 से 31 दिसंबर 2025 तक चेन्नई के विनायका मिशन यूनिवर्सिटी में आयोजित ग्यारहवीं सीनियर नेशनल लगोरी प्रतियोगिता (महिला/पुरुष) 2025 में भाग लेने हेतु आज बिहार लगोरी की तीस सदस्यीय टीम चेन्नई के लिए रवाना हुई. इससे पूर्व लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से कन्या मध्य विद्यालय,रतनपुर के प्रांगण में खिलाड़ियों के लिए शुभकामना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे खिलाड़ियों को संघ की ओर से बिहार की जर्सी और ट्रैक शूट उपलब्ध कराया गया. इस अवसर पर पूर्व मेयर संजय कुमार, नगर पार्षद पूजा देवी, सेंट जोसफ स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार,भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज,कन्या मध्य विद्यालय,रतनपुर के प्रधानाध्यापक रामशंकर पटेल, लगोरी बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष मो. आजाद,सचिव रणधीर कुमार,बेगूसराय जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष बब्बन कुमार पवन,संयुक्त सचिव ललिता दर्शन,नौगछिया के अध्यक्ष अनुज चौरसिया,उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र के साथ लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने किया. इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व मेयर संजय कुमार ने कहा की बेगूसराय की धरती से सुरु हुआ लगोरी खेल आज पूरे बिहार में खेला जा रहा है. निरंतर खिलाड़ी आगे बढ़ते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं .यह जिले के लिए काफी सुखद है. सेंट जोसफ स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार ने कहा कि लगोरी देश का प्राचीन खेल है. जिसे बचपन में हर कोई खेला होगा. आज खेल में आगे बढ़ने के असीम अवसर हैं .कोई भी खेल हो आप रुचि और ध्येय के साथ खेलें तो सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने बच्चों को मोबाइल, टीवी से बाहर निकलकर ग्राउंड में कुछ समय बिताने का आग्रह किया. भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज ने कहा की वर्तमान समय में जहां रोग और रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है वहां स्वस्थ रहने का एकमात्र उपाय खेल ही है जो मनोरंजन के साथ ऊर्जा,स्वस्थ तन और मन प्रदान करता है. लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की ग्यारहवीं सीनियर नेशनल लगोरी प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन विनायका मिशन यूनिवर्सिटी चेन्नई, तमिलनाडु में दिनांक 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित है. जहां बिहार की 30 सदस्यों (पुरुष/महिला) की टीमें भाग लेगी. इस आयोजन में 24 से अधिक राज्यों की टीम भाग ले रही हैं. इससे पूर्व बिहार टीम के खिलाड़ियों के लिए तीन दिवसीय कोचिंग कैंप का आयोजन प्रशांत आभा विद्यालय के मैदान में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मो. आजाद जबकि संचालन सचिव रणधीर कुमार ने किया. सीनियर बिहार लगोरी पुरुष टीम में प्रेम प्रकाश सिंह (कप्तान) शुभम कुमार,चंदन कुमार ( नवगछिया ), विशाल दर्शन, विनायक दर्शन, दिलखुश कुमार, मो. रेहान अंसारी (बेगूसराय), प्रेम कुमार (खगड़िया), अंकित राज (मुंगेर), बिन्नी कुमार, आदित्य गुप्ता, सुधांशु कुमार (नालंदा), अनमोल कुमार, ऋतिक कुमार, धीरज कुमार (पटना) शामिल हैं. वहीं महिला टीम में मीठी कुमारी (कप्तान) कल्पना कुमारी,कशिश दर्शन,सिमरन कुमारी,करुणा कुमारी, सुलेखा कुमारी, स्वाति कुमारी,अभिलाषा कुमारी, साक्षी कुमारी, शिवानी कुमारी, ऋतु कुमारी (बेगूसराय), शिवानी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रेशम कुमारी ( नवगछिया), आरती कुमारी (पटना) शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel