बेगूसराय. श्रम संसाधन विभाग बिहार अंतर्गत जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर में गुरुवार को एक दिवसीय नियोजन कैंप का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश की अध्यक्षता में किया गया. उक्त कैंप में निजी कंपनी एलएंडटी के प्रतिनिधि दिलीप कुंडू ने अभ्यर्थियों को कंपनी में कार्य संबंधित वेतन एवं भत्ते, कार्य स्थल एवं अन्य विषयों की जानकारी विस्तृत रूप में दी गयी. कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा दिये गये 200 रिक्तियों के विरुद्ध कुल 97 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए. जिसमें 43 अभ्यर्थियों का साक्षात्कारोपरांत चयन किया गया. इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बेरोजगार युवकों को कैरियर एवं रोजगार संबंधी मार्गदर्शन दिया एवं बताया की नियोजन कार्यालय जिले के रोजगार इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में हर माह जॉब कैंप का आयोजन करता है. जिसमें बिहार एवं अन्य राज्यों के निजी क्षेत्र के नियोजकों को आमंत्रित किया जाता है. विस्तृत जानकारी दी गयी. इस अवसर पर विनय कुमार, रंजय सिंह देव, सतीश पटेल, सामंत कुमार, रामप्रीत समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

