25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य के प्रति समर्पण से मिलती है सफलता

बेगूसराय : सफलता के पीछे संघर्ष छिपा होता है. नियमित अभ्यास, अनुशासन व लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता दिलाती है. वह सारे आवश्यक तत्व कोच नंदु कुमार के नेतृत्व में कल्याण केंद्र खिलाड़ियों को मुहैया कराती है. इन विजेता खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए यथासंभव सहयोग बरौनी रिफाइनरी की ओर से किया […]

बेगूसराय : सफलता के पीछे संघर्ष छिपा होता है. नियमित अभ्यास, अनुशासन व लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता दिलाती है. वह सारे आवश्यक तत्व कोच नंदु कुमार के नेतृत्व में कल्याण केंद्र खिलाड़ियों को मुहैया कराती है. इन विजेता खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए यथासंभव सहयोग बरौनी रिफाइनरी की ओर से किया जायेगा. उक्त बातें कल्याण केंद्र के अध्यक्ष उप प्रबंधक राजेंद्र कुमार झा ने चोरों खिलाड़ी खुशबू कुमारी, नेहा वाजिया, आदित्य आलोक व मो कैसर रियाज के स्वागत सम्मान समारोह में कही. आगत अतिथियों का स्वागत कल्याण केंद्र के सचिव फुलेना रजक ने किया.

उन्होंने खिलाड़ियों को लगातार अच्छे प्रदर्शन को उत्साहित किया. ज्ञात हो कि 13वीं एयू अंतराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता प्रिसेंस कप 2017 में जो 24-26 मार्च तक आयोजित प्रतिनिधित्व किया था. भारतीय टीम के कोच के रूप में कल्याण केंद्र ताइक्वांडो क्लब के प्रशिक्षक नंदु कुमार थे. इस प्रतियोगिता में खुशबू व नेहा ने स्वर्ण, आदित्य आलोक ने रजत तथा मो कैसर रियाज ने कांस्य जीता था. इस अवसर पर बरौनी रिफाइनरी ऑफिसर ऐसोसिएशन के सचिव वंसत कुमार ने खिलाडि़यों को बधाई दी. बीटीएमयू के प्रतिनिधित्व कल्याण केंद्र के खेल पदाधिकारी वागीश आनंद ने इस खेल को विद्यालय स्तर पर लागू करने की सलाह दी. इस अवसर पर जिला कोच मणिकांत, रंजीत कुमार दास, बेबी कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें