29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर िकया पुिलस के हवाले

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र से दो अलग -अलग जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे चोरों को धर्मपुर गांव के नजदीक ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया .जानकारी के अनुसार बीती रात गढ़पुरा मालीपुर मुख्य पथ के सुंदर वन चौक स्थित लेथ मशीन दुकानदार अरुण पासवान की […]

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र से दो अलग -अलग जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे चोरों को धर्मपुर गांव के नजदीक ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया .जानकारी के अनुसार बीती रात गढ़पुरा मालीपुर मुख्य पथ के सुंदर वन चौक स्थित लेथ मशीन दुकानदार अरुण पासवान की दुकान के जनरेटर से एक डेनमो तथा दूसरी जगह कोरैय पेट्रोल पंप पर रखे जनरेटर से डेनमो खोलकर चोर भाग रहे थे. जिस क्रम में धर्मपुर गांव के नजदीक भी एक बोलेरो को लेकर भागने प्रयास किया गया. इसी क्रम में गृहस्वामी के द्वारा जागने एवं चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने खदेड़ कर दो चोरों को पकड़ लिया,

वहीं चार अन्य लोग भागने में सफल रहे . इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी .रात्रि गश्ती मैं तैनात गढ़पुरा थाने के सअनी महेश प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच उक्त दोनों चोरों को चोरी के सामान के साथ कब्जे में ले लिया. थाना अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि मालीपुर एवं कोरैय में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर आवेदन दिया गया है वहीं चोरों के द्वारा चोरी कर के टेंपो पर लादकर भागने में उपयुक्त वाहन समेत समानों को जब्त किया गया है. गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ में थाना क्षेत्र में बीते दिनों कई अन्य घटनाओं को अंजाम देने की बात कही .इसका खुलासा करते हुए बताया की दर्जनों मामले में उक्त चोर ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. जिसमें हाल ही में हुई धर्मपुर निवासी एक बैंककर्मी के घर में की गयी चोरी का सामान भी चोरों के निशानदेही पर बरामद हुआ है. जिसमें एक कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, की बोर्ड, युपीएस आदि समान शामिल है . गिरफ्तार दोनों चोरों को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा गया है.

गिरफ्तार कर भेजा जेल :बीहट. गुप्त सूचना के आधार पर एफसीआइ ओपी पुलिस ने बीहट जलेलपुर टोला निवासी योगेंद्र महतो के पुत्र पंकज महतो के घर पर छापेमारी की. एफसीआइ ओपी प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि पंकज महतो घर के सामने भूसखार में रखे रॉयल स्टैग का 750 एमएल विदेशी शराब की आठ बोतल एवं 180 एमएल की 14 शराब की बोतल बरामद किया गया. मौके पर से शराब का खरीद-बिक्री करने वाले पंकज महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
दो वारंटियों को किया गिरफ्तार :
चेरियाबरियारपुर.समकालीन अभियान के तहत थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. उक्त बाबत थानाध्यक्ष ने बताया गोपालपुर गांव से वारंटी बोढ़न महतो जबकि चेरियाबरियारपुर से कुर्की वारंटी नीले कुमार की गिरफ्तारी हुई है.गिरफ्तार वारंटियों को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें