गढ़पुरा : थाना क्षेत्र से दो अलग -अलग जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे चोरों को धर्मपुर गांव के नजदीक ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया .जानकारी के अनुसार बीती रात गढ़पुरा मालीपुर मुख्य पथ के सुंदर वन चौक स्थित लेथ मशीन दुकानदार अरुण पासवान की दुकान के जनरेटर से एक डेनमो तथा दूसरी जगह कोरैय पेट्रोल पंप पर रखे जनरेटर से डेनमो खोलकर चोर भाग रहे थे. जिस क्रम में धर्मपुर गांव के नजदीक भी एक बोलेरो को लेकर भागने प्रयास किया गया. इसी क्रम में गृहस्वामी के द्वारा जागने एवं चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने खदेड़ कर दो चोरों को पकड़ लिया,
वहीं चार अन्य लोग भागने में सफल रहे . इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी .रात्रि गश्ती मैं तैनात गढ़पुरा थाने के सअनी महेश प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच उक्त दोनों चोरों को चोरी के सामान के साथ कब्जे में ले लिया. थाना अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि मालीपुर एवं कोरैय में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर आवेदन दिया गया है वहीं चोरों के द्वारा चोरी कर के टेंपो पर लादकर भागने में उपयुक्त वाहन समेत समानों को जब्त किया गया है. गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ में थाना क्षेत्र में बीते दिनों कई अन्य घटनाओं को अंजाम देने की बात कही .इसका खुलासा करते हुए बताया की दर्जनों मामले में उक्त चोर ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. जिसमें हाल ही में हुई धर्मपुर निवासी एक बैंककर्मी के घर में की गयी चोरी का सामान भी चोरों के निशानदेही पर बरामद हुआ है. जिसमें एक कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, की बोर्ड, युपीएस आदि समान शामिल है . गिरफ्तार दोनों चोरों को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा गया है.