बेगूसराय : आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले में शनिवार की आधी रात में हुए जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन हादसेमेंबिहार के बेगूसराय के एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में तीन महिला, दो बच्चे और तीन पुरुष शामिल है. महादलित परिवारसेजुड़े ये सभी सदस्य रोजगार की तलाश मेंबाहर गये थे और हादसे का शिकार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. घायल भी जीवन-मौत के बीच झूल रहे हैं.
मृतकों में स्व. जगदीश धामी की 70 वर्षीया पत्नी कुलिया देवी, कारी धामी के 30 वर्षीय बेटे विश्वनाथ धामी, विश्वनाथ धामी की 26 वर्षीया पत्नी करीना देवी, मदन धामी की 25 वर्षीया पत्नी रंजनिया देवी, कारी धामी का 12 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार, ललन धामी का 15 वर्षीय पुत्र शाही कुमार, कारी धामी की 8 वर्षीया बेटी तिलकी कुमारी एवं मदन धामी की एक वर्षीया पुत्री छन्ना कुमारी शामिल हैं. वहीं छह अन्य इस हादसे में घायलहुएहै.
बतायाजाता है कि सभी मजदूरी करने के लिए एक माह पहले ही अपने घर से आंध्र प्रदेश गये थे. काम खोजने के सिलसिले में वे लोग अपने बाल-बच्चों के साथ दूसरी जगह ट्रेन से जा रहे थे. तभी हादसे का शिकार हो गये. एक ही परिवार के कई लोगों की मौत की खबर की सूचना मिलते ही बेगूसराया के मिर्जापुर गांव में सन्नाटा छा गया.