बेगूसराय. जिले के तमाम 88 न्याय मित्र बिहार सरकार से नाराजगी दिखाते हुए अपने वेतन वृद्धि (मानदेय) मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर न्याय मित्र आशुतोष सिंह, सुनील कुमार झा, अविनाश कुमार झा ,विभा अखौरी, मनीष कुमार ,नारायण प्रसाद, चंद्रभूषण कुमार ,रामशरण दास, राम शंकर दास, कौशल किशोर आजाद , विपिन पासवान,संतोष कुमार मिश्रा, कौशल किशोर ठाकुर, पुजा कुमारी,कामिनी कुमारी,राधा कुमारी समेत अन्य न्याय मित्र ने बताया कि बिहार सरकार न्यायमित्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जबकि मैट्रिक पास सचिव को 9000 मानदेय दिया जा रहा है और डबल ग्रेजुएट न्यायमित्र को मात्र 7000 मानदेय दिया जा रहा है. हम लोगों के द्वारा लगभग चार लाख मामलों को निष्पादित किया जा चुका है और इतनी बड़ी संख्या में मामलों के निबटारा करने के बाद भी बिहार सरकार न्याय मित्र के साथ सौतेलापूर्ण व्यवहार कर रही है. न्यायमित्रों ने बताया कि अगर हमारी मांगों को बिहार सरकार नहीं मानती है और मानदेय में वृद्धि नहीं की जाती है तो हम लोग आंदोलन की राह पकड़ेगें. न्याय मित्रों ने कहा कि हम लोग पिछले 10 वर्षों से 7000 मानदेय पर काम कर रहे हैं सरकार ने सभी विभागों के मानदेय को बढ़ाया है. हम लोगों की मांग है कि समान काम का समान वेतन दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

