बेगूसराय : सोमवार की शाम गीतांजलि संगीत कोचिंग सेंटर मुंगेरीगंज में भारत विकास परिषद महिला शाखा के तत्वावधान में संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता किशोरी एवं संयोजन गजेंद्र प्रसाद सिंह ने की. कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद जी की तसवीर पर पुष्पांजलि कर और दीप जला कर किया गया. इसके बाद सामूहिक रूप से वंदे मातरम गायन किया गया.
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान जन गण मन से किया गया. संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों के बीच सुंदर रंगोली बनाने एवं कलात्मक मेहंदी रचने की होड़ देखने को मिली. पांच सदस्यीय निर्णायक मंडली के निर्णयानुसार मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनी कुमारी, द्वितीय स्थान पूजा कुमारी व तृतीय स्थान निधि कुमारी को मिला . रंगोली प्रतियोगिता में रिधिमा प्रथम, अनन्याय द्वितीय व मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया गया.