25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षित रेलयात्रा के प्रति रहें सजग व सावधान

लोगों को किया गया जागरूक बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय रेलवे स्टेशन परिसर में रेल सत्कार दिवस के मौके पर अारपीएफ के द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरू क किया गया. इस मौके पर आरपीएफ के सहायक कमांडेंट एस एल सोनकर […]

लोगों को किया गया जागरूक
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय रेलवे स्टेशन परिसर में रेल सत्कार दिवस के मौके पर अारपीएफ के द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरू क किया गया. इस मौके पर आरपीएफ के सहायक कमांडेंट एस एल सोनकर ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सुरक्षित रेल यात्रा के प्रति आपको सजग और सावधान रहने की जरूरत है. अगर आप सजग और सावधान रहेंगे तो यात्रा के दौरान आपको कहीं भी परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि आरपीएफ के द्वारा एक हेल्प नंबर 182 जारी किया गया है. जिस पर आप यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी से अवगत करा सकते हैं.
जानकारी मिलते ही त्वरित रूप से टीम आप तक पहुंच आपकी सहायता में जुट जायेगी. इस मौके पर प्रभारी उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह एवं बद्री प्रसाद ने यात्रियों को जागरूक करते हुए यात्रा के दौरान चेन पुलिंग नहीं करने, ट्रेन के गेट पर नहीं बैठने, ट्रेन में किसी भी अपरिचित व्यक्ति के द्वारा दिये गये समानों को नहीं खाने, बिना टिकट यात्रा नहीं करने, किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर हेल्पलाइन से मदद लेने की अपील करते हुए लोगों को इस संदर्भ में जागरूक किया.
इस मौके पर आरपीएफ प्रभारी रंजीत कुमार दास ने यात्रियों समेत अन्य आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आपकी सावधानी और सर्तकता ही आपकी यात्रा को सफल और सुरक्षित रख सकता है. इस मौके पर दैनिक रेल यात्री संघ के महासचिव राजीव कुमार, अध्यक्ष विष्णुदेव प्रसाद सिंह, समाजसेवी दिलीप कुमार सिंहा,स्टेशन प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें