बेगूसराय (नगर) : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई बेगूसराय के लिए जेके उच्च विद्यालय के पीछे स्व नारायण प्रसाद सिंह सिन्हा के मकान में जिला कार्यालय का उद्घाटन महासभा के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष राधाकृष्ण प्रसाद सिन्हा एवं जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद ने फीता काट कर किया.
वक्ताओं ने कहा कि किसी भी संगठन की जीवंतता के लिए कार्यालय अत्यंत जरूरी है. जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद ने सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी रजनी रंजन सिन्हा को कार्यालय प्रभारी मनोनीत किया. कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव, शंभु प्रसाद आदि उपस्थित थे.

