बेगूसराय (नगर) : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई बेगूसराय के लिए जेके उच्च विद्यालय के पीछे स्व नारायण प्रसाद सिंह सिन्हा के मकान में जिला कार्यालय का उद्घाटन महासभा के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष राधाकृष्ण प्रसाद सिन्हा एवं जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद ने फीता काट कर किया.
वक्ताओं ने कहा कि किसी भी संगठन की जीवंतता के लिए कार्यालय अत्यंत जरूरी है. जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद ने सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी रजनी रंजन सिन्हा को कार्यालय प्रभारी मनोनीत किया. कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव, शंभु प्रसाद आदि उपस्थित थे.
फाइनल में नावकोठी की टीम विजयी
नावकोठी. एपीएसएम मैदान पर खेले जा रहे विश्मिलाह क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत नावकोठी की टीम ने चक्का को चार विकेटों से हरा कर शील्ड अपने नाम कर लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चक्का की टीम 16 ओवरों में 160 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए नावकोठी की टीम छह विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया.
मैन ऑफ द मैच मदन तथा अजय को संयुक्त रूप से दिया गया. मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार शिवम को दिया गया. डॉ श्याम के द्वारा विजेता तथा उप विजेता कप प्रदान किया गया. इस मैच के उद्घोषक मो इकबाल थे.
अंपायर की भूमिका कन्हैया तथा आफताब ने निभायी.