बेगूसराय (साहेबपुरकमाल) : मुंगेर रेल सह सड़क पुल पर बड़े ताम-झाम के साथ तीन दिनों पूर्व जमालपुर-बेगूसराय डेमू ट्रेन का परिचालन तो प्रारंभ कर दिया गया परंतु, रेल प्रबंधन की मनमानी का खामियाजा रेलयात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. मनमानी का आलम यह है कि कभी तीन बोगी वाला ट्रेन दौड़ा दिया जाता है तो कभी घंटों विलंब से ट्रेन का आगमन होता है. जिस कारण यात्रियों में हमेशा आक्रोश बना रहता है. रेलयात्रियों का कहना है कि जब से ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हुआ है तब से कभी भी उक्त ट्रेन निर्धारित समय पर नहीं चल पा रही है.
लेटेस्ट वीडियो
रेल प्रबंधन की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे रेलयात्री
बेगूसराय (साहेबपुरकमाल) : मुंगेर रेल सह सड़क पुल पर बड़े ताम-झाम के साथ तीन दिनों पूर्व जमालपुर-बेगूसराय डेमू ट्रेन का परिचालन तो प्रारंभ कर दिया गया परंतु, रेल प्रबंधन की मनमानी का खामियाजा रेलयात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. मनमानी का आलम यह है कि कभी तीन बोगी वाला ट्रेन दौड़ा दिया जाता है तो […]
Modified date:
Modified date:
रेलयात्रियों ने किया हंगामा :मात्र तीन बोगियों वाले बेगूसराय-जमालपुर डेमू ट्रेन में नहीं चढ़ पाने वाले रेल यात्रियों ने गुरुवार को जम कर हंगामा मचाया. लोगों ने कहा कि अगर उक्त डेमू गाड़ी की व्यवस्था में सुधार नहीं की गयी तो हमलोग इसके विरोध में जोरदार आंदोलन चलायेंगे.
दैनिक रेलयात्री संघ ने भी उठायी आवाज :मात्र तीन दिनों में ही यात्रियों को सिरदर्द देने वाली बेगूसराय-जमालपुर ट्रेन की कुव्यवस्था के विरोध में चौतरफा आवाज उठनी शुरू हो गयी है.
दैनिक रेलयात्री संघ ने कहा कि मात्र तीन बोगियों के सहारे ही लोग इस ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं. जिसके चलते रेलयात्रियों को घोर कष्ट व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने रेल महाप्रबंधक से अविलंब इस व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है. श्री सिन्हा ने कहा कि अगर इसमें आनाकानी की गयी तो जल्द ही आंदोलन शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
