बेगूसराय/बीहट : बेगूसरायजिले के बीहट के एफसीआइ थाना क्षेत्र के गुरुदासपुर सुंदरवन टोला निवासी ठेकेदार प्रकाश सिंहसे अपराधियों ने फोन पर पांच लाख रुपये की रंगदारीमांगी और नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी. पीड़ितद्वारा इससंबंध में थाने में मामला दर्ज करायागया है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बीहट खेमकरणपुर टोला निवासी कुख्यात अपराधी सिकंदर अपने साथियों के साथ पीड़ित से घर पर पहुंचा और बड़े भाई ओमप्रकाश सिंह के फोन से पांच लाखरुपये की रंगदारी मांगी. ऐसा नहींकरने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन मेंजुट गयी है.