11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रमजीवी फुटपाथ दुकानदारों ने की आवाज बुलंद

बेगूसराय (नगर) : माकपा की शहर लोकल कमेटी और श्रमजीवी फुटपाथ दुकानदार संघ, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में श्रमजीवी फुटपाथ दुकानदारों ने अपनी समस्याओं को लेकर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया व धरना दिया. मौके पर फुटपाथी दुकानदारों ने परिचय पत्र देने, शहरी गरीबों और बेगूसराय जिला के वैसे गरीब जिनके परिवार का भरण-पोषण आज फुटपाथ […]

बेगूसराय (नगर) : माकपा की शहर लोकल कमेटी और श्रमजीवी फुटपाथ दुकानदार संघ, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में श्रमजीवी फुटपाथ दुकानदारों ने अपनी समस्याओं को लेकर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया व धरना दिया.

मौके पर फुटपाथी दुकानदारों ने परिचय पत्र देने, शहरी गरीबों और बेगूसराय जिला के वैसे गरीब जिनके परिवार का भरण-पोषण आज फुटपाथ के सहारे चल रहा है, उनके रोजी-रोजगार की व्यवस्था करने, वैकल्पिक रोजगार, सड़क जाम की समस्या के निराकरण के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने, वन-वे ट्रैफिक परिचालन, नो इंट्री का सख्ती से पालन समेत अन्य मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद किया.

इससे पूर्व बड़ी संख्या में फुट कर दुकानदारों ने शहर में प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पहुंच कर धरना दिया, जिसकी अध्यक्षता खोदाबंदपुर फुटपाथ आंदोलन के नेता और माकपा के खोदाबंदपुर अंचल मंत्री मो अब्दुल्ला ने की. संचालन निगम महतो ने किया. मौके पर धरना को संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव सह माकपा शहर लोकल कमेटी सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि सड़क जाम और सड़क अतिक्रमण की समस्या केवल फुटपाथी दुकानदारों के कारण पैदा नहीं हुई है.

सड़कें तब बनी, जब बेगूसराय एक कसबा था. एनएच 31 भी 1962 के आसपास बनी. अवध-तिरहुत सड़क उससे भी पुरानी है. बेगूसराय कसबा से अनुमंडल फिर, 1972 में जिला मुख्यालय बरौनी औद्योगिक नगरी बनी. लेकिन, उस अनुपात में आवागमन व सड़क निकास आदि का ढांचागत विकास नहीं हुआ. जबकि, आबादी व गाड़ियों की संख्या सैकड़ों गुणा बढ़ गयी है.

इसलिए हर-हर महादेव से खातोपुर चौक, शाम्हो-बेगूसराय सड़क में हेमरा चौक से कचहरी रोड होते हुए ट्रैफिक चौक तक और सबसे प्रमुख कि एनएच 31 में हरपुर ढाला से लाखो गुप्ता बांध तक अविलंब फ्लाई ओवर, चौड़ी सड़क ही समस्या के रचनात्मक समाधान की दिशा में एक ठोस पहल साबित हो सकती है. उन्होंने कहा कि दूसरा कोई विकल्प शहरी गरीबों के रोजी-रोजगार पर और पांच हजार शहरी गरीबों के रोटी पर हमला साबित होगा.

उन्होंने कहा कि धरना के माध्यम से हमारी मांग है कि तत्काल निराकरण के लिए जेके फुटपाथ मार्केट सहित सभी फुटपाथ के सहारे जीवन चलानेवाले गरीबों को व्यवस्थित किया जाये. उन्होंने कहा कि प्रशासन अगर रचनात्मक निदान का रास्ता अपनाये, तो शहरी गरीबों का भी सहयोग मिल सकता है. अन्यथा हमें बेमियादी आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. धरना को किसान नेता रत्नेश्वर ठाकुर, निगम महतो, राजेंद्र मंडल, अरुण साह, राम कुमारी देवी, रमेश मिश्र, मो रुस्तम, मो इसमाइल, मो आलम, सोहन पोद्दार ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel