20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय से वामदल का सुपड़ा साफ

बेगूसराय से वामदल का सुपड़ा साफ बेगूसराय (नगर). बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में पूर्णत: बेगूसराय से वामदलों का सुपड़ा साफ हो गया. सात सीटों में से वामदल कहीं भी दूसरे नवंबर भी नहीं रह पायी. वर्ष 2010 के चुनाव में पूरे बिहार में भाजपा की इज्जत को रखनेवाला बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र भी इस बार हाथ […]

बेगूसराय से वामदल का सुपड़ा साफ बेगूसराय (नगर). बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में पूर्णत: बेगूसराय से वामदलों का सुपड़ा साफ हो गया. सात सीटों में से वामदल कहीं भी दूसरे नवंबर भी नहीं रह पायी. वर्ष 2010 के चुनाव में पूरे बिहार में भाजपा की इज्जत को रखनेवाला बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र भी इस बार हाथ से निकल गया. यहां भाकपा के प्रत्याशी निवर्तमान विधायक के रूप में अवधेश राय का लाल किला ढह गया. तेघड़ा और बखरी में संभावना ऐसे तार-तार हुआ कि दूसरी सीट पर भी प्रत्याशी नहीं रह पाये. बेगूसराय की सात सीटों पर एक समय कब्जा जमानेवाला वाम संगठन इस बार के चुनाव में पूर्णत: ध्वस्त हो गया. चेरिया बरियारपुर से अब्दुल हफीज खां, बछवाड़़ा से अवधेश राय, तेघड़ा से रामरतन सिंह, मटिहानी से शोभा देवी, बेगूसराय से राजेंद्र प्रसाद सिंह, साहेबपुरकमाल से नूर आलम और बखरी से सूर्यकांत पासवान पूरी तरह से चुनाव हार गये. तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र की बात करें, तो वर्ष 1962 से लेकर वर्ष 2010 तक वामपंथियों का कब्जा रहा लेकिन वर्ष 2010 में ललन कुंवर ने लेलिनग्राद पर भगवा झंडा फहरा कर सबको चकित कर दिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel