10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : खाने में नही मिला नींबू तो होटल मालिक को मार दी गोली

बेगूसराय: बिहार में बेखौफ अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है. ताजा मामला बेगूसराय के बरौनी का है जहां अपराधियों ने छोटी सी बात पर होटल मालिक की गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह होटल में खाना खाने के दौरान नींबू नही दिये जाने को लेकर अपराधियों […]

बेगूसराय: बिहार में बेखौफ अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है. ताजा मामला बेगूसराय के बरौनी का है जहां अपराधियों ने छोटी सी बात पर होटल मालिक की गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह होटल में खाना खाने के दौरान नींबू नही दिये जाने को लेकर अपराधियों ने होटल मालिक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी होने पर लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. हंगामे के बीच बाजार की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया. पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में लिए छापेमारी कर रही है.

जानकारी के मुताबिक बरौनी में रतीश कुमार मधु के होटल में देर रात विजय कुमार, कुनाल कुमार, छोटे लाल और धनराज खाना खाने के लिए पहुंचे थे. खाने में चारों ने नींबू की मांग की. नींबू खत्म होने की बात कर होटल के मालिक ने इसे देने से मना कर दिया. इतनी छोटी सी बात पर चारों अपराधियों ने पहले होटल मालिक को जमकर पीटा बाद में गोली मार कर फरार हो गये. मामला बेगूसराय के बरौनी जंक्शन का है. रतीश कुमार मधु ललिल नारायण रेलवे मार्केट में सागर सम्राट होटल के नाम से खाने का ढ़ाबा चलाता था.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. लेकिन तब तक हत्यारे बहुत दूर निकल चुके थे. विजय कुमार समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. रतीश की लाश को पोस्टमार्टम के बाद उसके परजिनों को सौंप दिया गया है. हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना के विरोध में लोग सड़कों पर उतर गये जिससे जाम की स्थिति बन गयी. इस दौरान दुकानें भी बंद कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें