बेगूसराय: (नगर)
Advertisement
नौ करोड़ से बनेंगे दो पुल
बेगूसराय: (नगर) जिले के भगवानपुर -संजात पुल एक करोड़, 60 लाख, 85 हजार की लागत से एवं दादूपुर घाट पर 7 करोड़, 16 लाख, 20 हजार की लागत से पुल का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए निविदा भी निकाल दी गयी है. इससे भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र की जनता में हर्ष देखा जा रहा है. ज्ञात […]
जिले के भगवानपुर -संजात पुल एक करोड़, 60 लाख, 85 हजार की लागत से एवं दादूपुर घाट पर 7 करोड़, 16 लाख, 20 हजार की लागत से पुल का निर्माण कराया जायेगा.
इसके लिए निविदा भी निकाल दी गयी है. इससे भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र की जनता में हर्ष देखा जा रहा है. ज्ञात हो कि इन दोनों पुलों के निर्माण के लिए जदयू नेता एवं जिला बीस सूत्री सदस्य गुंजन कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विश्वनाथ महतो, गिरधारी राय, कपिलदेव राय,
राकेश कुमार उर्फ बच्च बाबू के साथ जिले के प्रभारी मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से मिल कर ध्यान आकृष्ट कराया था.
मौके पर इसको गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने इस पुल की महत्ता एवं आवश्यकता को देखते हुए ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार एवं ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव से जल्द डीपीआर तैयार कर इसके लिए निविदा निकालने को कहा. इसी का नतीजा हुआ कि इस पुल की निविदा निकाल दी गयी है.
ज्ञात हो कि केंद्रीय एजेंसी सीपीडब्ल्यूडी की उदासीनता के कारण बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर-संजात पथ में अवस्थित लोहा पुल ध्वस्त हो जाने के कारण लंबे समय से भगवानपुर-संजात में आवागमन की समस्या ने विकराल रू प धारण कर लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement