24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी खाद कारखाने के लिए केंद्र देगा 5500 करोड़ : अनंत

बेगूसराय में एनडीए जोनल कार्यालय का उद्घाटनतसवीर-पत्रकारों को संबोधित करते केंद्रीय मंत्रीबेगूसराय(नगर). केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले बरौनी खाद कारखाने को पुनर्जीवित करने का टास्क दिया. इसके बाद उन्होंने इस कारखाने को चालू करने की घोषणा कर […]

बेगूसराय में एनडीए जोनल कार्यालय का उद्घाटनतसवीर-पत्रकारों को संबोधित करते केंद्रीय मंत्रीबेगूसराय(नगर). केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले बरौनी खाद कारखाने को पुनर्जीवित करने का टास्क दिया. इसके बाद उन्होंने इस कारखाने को चालू करने की घोषणा कर दी. गैस आधारित इस खाद कारखाने के लिए केंद्र सरकार साढ़े पांच हजार करोड़ की पूंजी निवेश करेगी. वह मंगलवार को बेगूसराय के सिंघौल स्थित हर्ष गार्डन में एनडीए के जोनल कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने कहा कि बरौनी खाद कारखाना चालू होने के बाद अगले तीन साल में 13 लाख मीटरिक टन यूरिया का उत्पादन किया जायेगा. पहली बार उत्तर भारत में जगदीशपुर-हल्दिया गैसपाइप लाइन का काम शुरू होगा. इसके तहत बरौनी खाद कारखाने को गैस की आपूर्ति की जायेगी. इसके अलावा लोगों को घरेलू गैस की भी आपूर्ति पाइप के माध्यम से की जायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता परिवर्तन चाह रही है. नीतीश कुमार के विश्वासघात से जनता में आक्रोश है. किसी भी कीमत में बिहार की जनता जंगलराज के साथ हाथ मिलानेवालों को विधानसभा के चुनाव में स्वीकार नहीं करेगी. 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी. लाखों लोग इसमें पहुंच कर बिहार के बदलाव की तसवीर पेश करेंगे. इस मौके पर संगठन प्रभारी नागेंद्र जी, विधान पार्षद रजनीश कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें