बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के वार्ड संख्या 11 में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दलित बस्ती के घर में दरवाजे का ताला तोड़कर घर में रखा लाखों रुपये का जेवरात और नकदी की चोरी कर फरार हो गया. पीड़ित स्व अरुण राम की पत्नी उर्मिला देवी ने बताया मंगलवार देर शाम हमलोग खाना पीना खाकर घर के बगल में बने नये घर में सोने चले गये. सुबह जब पुराने घर पर आये तो देखा कि घर के दरबाजे का ताला टुूटा हुआ है घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. जब घर का सामान चेक किया, तो देखा कि बक्से का ताला टूटा था. बक्से में लड़की की शादी के लिए रखा करीब तीन लाख रुपये का जेवरात समेत लगभग पचास हजार रुपये नगद गायब था. पीड़ित घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दी. सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. मामले में बछवाड़ा थानाध्यक्ष परमेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी की घटना सामने आयी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही मामले की छानबीन कर घटना का खुलासा करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

