26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : बाबा हरिगिरिधाम में 50 हजार शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

Begusarai News : मिथिलांचल के पावन शिवनगरी बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में महाशिवरात्रि के दिन लगभग 50 हजार शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया.

गढ़पुरा. मिथिलांचल के पावन शिवनगरी बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में महाशिवरात्रि के दिन लगभग 50 हजार शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया. बुधवार की सुबह से ही हरिगिरिधाम में जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्त श्रद्धालुओं का पहुंचना आरंभ हो गया. देखते ही देखते महिलाओं एवं पुरुषों की लंबी-लंबी कतारें धाम परिसर में लग गयी. भीड़ नियंत्रित करने को लेकर पुलिस प्रशासन को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था. इसके अलावा धाम समिति एवं ग्रामीण भीड़ नियंत्रण को लेकर पूरी तरह से मंदिर परिसर में डटे थे. महिला श्रद्धालुओं के तरफ महिला कांस्टेबल एवं पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कतार के तरफ पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद थे. इस संबध में बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ ने कहा कि कि हरिगिरिधाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है. बाइक एवं अन्य वाहनों के लिए काफी किफायती दरों पर प्रशासन के द्वारा पार्किंग की व्यवस्था की गई थी. इसको लेकर लगातार गढ़पुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के द्वारा प्रचार प्रसार भी किया जा रहा था कि चोरी एवं किसी भी संभावनाओं से सुरक्षा के लिए अपना-अपना वाहन पार्किंग में खड़ा करें. इसके लिए बाइक बाले से पांच रुपया एवं चार चक्का वाहन वाले से 10 रुपया लेने का प्रावधान था. बताते चले कि इधर-उधर वाहन लगाने के दौरान कई बार हरिगिरिधाम से बाइक चोरी भी हुई है.

आकर्षक तरीके से मंदिरों का हुआ था डेकोरेशन

हरिगिरिधाम परिसर के जितने भी मंदिर थे उसको लेटेस्ट डेकोरेशन से सजाया गया था. इसे हरिगिरिधाम धाम परिसर पूरी तरह से चकाचक दिख रहा था. शिव की बारात देखने के लिए बेगूसराय जिले के अलावे समस्तीपुर, खगड़िया, दरभंगा समेत कई जिलों के लोग हरिगिरिधाम पहुंचे हुए थे. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धाम परिसर में बने कला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. वहीं श्रद्धालुओं के बैठने के लिए भी बड़ा पंडाल का निर्माण कराया गया था. जिसमें आसानी से बैठकर शिव की बारात एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया जा सके. इसके अलावे किसी अनहोनी से निपटने के लिए धाम परिसर में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा के द्वारा स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया था जहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का निशुल्क इलाज किया जा रहा था. वही मंदिर के तरफ जाने रास्ते से किसी भी वहान के प्रवेश पर नो एंट्री लगाई गई थी जिससे अफरातफरी का माहौल उत्पन्न नहीं हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें