बेगूसराय. जिले के 5,80,212 राशनकार्ड लाभार्थियों ने अब तक अपना इ-केवाइसी नहीं करवाया है. ऐसे लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक इ-केवाइसी करवाना आवश्यक है. अन्यथा इनका राशन बंद किया जा सकता है. बेगूसराय जिला अंतर्गत 5,80,840 राशन कार्ड अंतर्गत 24, 77, 994 लाभार्थी शामिल हैं. इनमें अब तक 18,07,782 लाभार्थियों ने अपना इ-केवाइसी सहजतापूर्ण संपन्न कर लिया है. जो 76.59 प्रतिशत है. वहीं 23.41 प्रतिशत लाभार्थियों ने अब तक नहीं कराया है. आपूर्ति विभाग सभी राशनकार्ड लाभार्थियों से इ-केवाइसी करवाने की अपील कर रही है. वहीं आधार सीडिंग की बात करें तो अब तक 99.08 प्रतिशत लाभार्थियों का आधार सीडिंग का काम पूरा हो गया है.
पात्र लाभुक को मिलेगा मुफ्त अनाज
विभाग का मानना है कि पात्र लाभुकों को ही मुफ्त राशन का लाभ मिले. फर्जी तरीके से राशन ले रहे अपात्र लाभुकों का नाम राशन कार्ड से हटाने का काम किया जायेगा. कई ऐसे लाभुक हैं जो पिछले एक वर्ष से एक बार भी राशन का उठाव नहीं किया है. वहीं आपूर्ति विभाग बताती है कि बहुत ऐसे भी लाभुक हैं जिनका राशनकार्ड पर नाम कुछ है. इस वजह से आधार सीडिंग और इ-केवाइसी मैच नहीं कर रहा है. फर्जी तरीके से राशन ले रहे अपात्र लाभुकों का नाम हटाते हुए नये पात्र लाभुकों का नाम राशनकार्ड में जोड़ने का काम किया जायेगा. पिछले दो-तीन वर्षों में अब तक 70,698 अपात्र लाभुकों का नाम राशनकार्ड से हटाने का काम किया गया है.डीलर के यहां करवा सकते हैं इ-केवाइसी
राशनकार्ड लाभुक अपने नजदीकी डीलर के पास आधार कार्ड ले जाकर इ-केवाइसी का काम करवा सकते हैं. यह बेहद आसान प्रक्रिया है. जब लाभार्थी अपना आधार कार्ड लेकर डीलर के पास जाएंगे तो पॉश मशीन के माध्यम अंगूठा लगाकर इ-केवाइसी की प्रक्रिया पूरी होती है. राशनकार्ड में आधार सीडिंग और इ-केवाइसी कराने का उद्देश्य साफ है कि पात्र लाभुक को राशन मिलने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. अपात्र लाभुक को किसी भी हाल में राशन नहीं दिया जायेगा.राशनकार्ड में ऐसे जुड़ेगा नया नाम
राशनकार्ड में नया नाम जोड़ने के लिये विभाग ने छूट दी है. यदि किसी राशनकार्ड में किसी नये बच्चे का नाम जोड़ना हो तो इसके लिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. वहीं आरटीपीएस काउंटर पर प्रपत्र-ख फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. इससे राशनकार्ड में नये नाम जोड़े जा सकते हैं. वहीं नया राशनकार्ड बनाने की प्रक्रिया भी अब विभाग द्वारा सरल कर दी गयी है. इसके लिये ऑनलाइन आवेदन एवं आरटीपीएस काउंटर पर ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है.कहते हैं पदाधिकारी
जिले के राशनकार्ड लाभुकों का इ-केवाइसी करवाने की प्रक्रिया 31 मार्च 2025 तक की जायेगी. इसके लिए लगातार विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. सोमनाथ सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बेगूसरायडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है