10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू के शासनकाल में 13 वर्षो तक नहीं हुआ था पंचायत चुनाव : मोदी

पंचायत चुनाव में पिछड़ी जातियों को मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण वार्ड सदस्यों को 500 कीजगह एक हजार रुपया भत्ता दिया जायेगा विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन को किया जायेगा पराजित बेगूसराय(नगर) : विधान परिषद में बहुमत होगा तो कानून बनाने में सहायता मिलेगी. लालू प्रसाद मुख्यमंत्री थे तो 13 साल तक पंचायत चुनाव तक नहीं हुआ. […]

पंचायत चुनाव में पिछड़ी जातियों को मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण
वार्ड सदस्यों को 500 कीजगह एक हजार रुपया भत्ता दिया जायेगा
विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन को किया जायेगा पराजित
बेगूसराय(नगर) : विधान परिषद में बहुमत होगा तो कानून बनाने में सहायता मिलेगी. लालू प्रसाद मुख्यमंत्री थे तो 13 साल तक पंचायत चुनाव तक नहीं हुआ. चुनाव हुआ तो आरक्षण नहीं मिला. जब भाजपा की सरकार बनी तो भाजपा ने चुनाव में दलित, महादलित को आरक्षण दिलाने का काम किया.
एक भी कुम्हार, नाई, बढ़ई जाति का विधायक नहीं है. हमारी सरकार बनी तो पंचायत चुनाव में पिछड़ी जातियों को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. वार्ड सदस्यों को 500 कीजगह एक हजार रुपया भत्ता दिया जायेगा. इसके अलावा पंचायतों में पंचायत सेवक के अलावा एक लेखापाल की बहाली की जायेगी.
उक्त बातें बेगूसराय-खगड़िया त्रिस्तरीय निकाय चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार के नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहीं. उन्होंने लालू एवं नीतीश पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए किसी भी गंठबंधन से कमजोर नहीं है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आनेवाले चुनाव में महागंठबंधन को पराजित कर दिखा देंगे. श्री मोदी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बेपटरी हो गयी है.
प्रत्येक दिन लूट, हत्या, राहजनी की घटनाएं सरेआम हो रही हैं. उन्होंने एनडीए की सरकार बनाने का आह्वान उपस्थित लोगों से किया. उन्होंने कहा कि रजनीश कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों के मान-सम्मान के लिए जिस तरह से सकारात्मक प्रयास किया, अब उन्हें मजदूरी देने का समय आ गया है. इस मौके पर लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह ने कहा कि बिहार की हवा करवट ले चुकी है. बिहार में आनेवाले बिहार विधानसभा के चुनाव में एनडीए की सरकार बननी तय है. उन्होंने विधान परिषद के चुनाव में कर्मठ एवं योग्य प्रत्याशी रजनीश कुमार को अपना आशीर्वाद देने की अपील की. इस मौके पर बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि रजनीश कुमार ने विधान परिषद में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज बन कर काम किया है.
आनेवाले समय में इस कार्य को वो जारी रखेंगे. सांसद ने कहा कि बेगूसराय और खगड़िया के प्रत्येक गांव में जाकर रजनीश कुमार ने पंचायत जनप्रतिनिधियों व वहां के नागरिकों की सुधि ली है. इस मौके विधायक सुरेंद्र मेहता, ललन कुंवर, रामानंद राम, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, लोजपा के जिलाध्यक्ष संजय पासवान, लोजपा के प्रदेश महासचिव बालमुकुंद सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा नेता अरविंद सिंह, जिला पार्षद बलराम सिंह, मृत्युंजय कुमार वीरेश, बीहट नगर पर्षद के अध्यक्ष राजेश कुमार टुना, भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह, समाजसेवी सह भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, आभा सिंह, बबन कुमार पवन, रामलखन सिंह, पूर्व विधान पार्षद रामवदन राय, पूर्व मंत्री अशोक महतो समेत बड़ी संख्या में भाजपा, लोजपा व रालोसपा के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बेगूसराय व खगड़िया के लोगों की उमडी़ भीड़
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार के नामांकन में सोमवार को बेगूसराय एवं खगड़िया जिले के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस भीड़ को लेकर शहर में कुछ देर तक जाम का नजारा भी देखने को मिला.
शहर के सिंघौल स्थित हर्ष गार्डन में नामांकन के दौरान आयोजित सभा का आयोजन किया गया था. दिन के एक बजे प्रत्याशी श्री कुमार अपने काफिले के साथ सिंघौल स्थित हर्ष गार्डन से निकल कर कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के स्वागत को स्वीकार करते हुए समाहरणालय पहुंचे. हालांकि, समाहरणालय के अंदर प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावकों को ही अंदर जाने की इजाजत दी गयी थी. इसी के तहत नामांकन में भाग लेने आये समर्थक बाहर ही खड़े रहे.
नामांकन के बाद जब प्रत्याशी समाहरणालय से बाहर निकले तो बाहर इंतजार कर रहे लोगों ने प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया. एनडीए प्रत्याशी के नामांकन में लोगों की भीड़ बेगूसराय एवं खगड़िया जिले में चर्चा का विषय बनी रही. बेगूसराय-खगड़िया निकाय क्षेत्र के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 18 जून है
अभी तक कुल चार प्रत्याशी नामांकन करा चुके हैं. 16 जून को जदयू-राजद, कांग्रेस गंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार के द्वारा नामांकन दाखिल किया जायेगा. इसके अलावा अन्य कौन प्रत्याशी नामांकन कराने पहुंचेंगे, यह तो नामांकन के अंतिम दिन ही पता चल पायेगा. बेगूसराय-खगड़िया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चल रहे नामांकन को लेकर इन दिनों समाहरणालय के आसपास सरगरमी तेज हो गयी है.
एक तरफ ऊमस भरी गरमी, तो दूसरी तरफ विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की गरमाहट ने चुनावी तापमान को और बढ़ा दिया है. चाय-पान की दुकानों से लेकर गांव की गलियों तक इन दिनों विधान परिषद का चुनाव चर्चा का विषय बना हुआ है. कौन जितेगा और कौन हारेगा, इसकी चर्चा जोरों पर की जा रही है. आगामी सितंबर-अक्तूबर माह में बिहार विधान सभा का चुनाव होना है. ऐसे में विधान परिषद का चुनाव अहम माना जा रहा है.
इस चुनाव में किसी भी तरह से प्रमुख दल अपने को कमजोर साबित नहीं होना चाह रहे हैं. कार्यकर्ताओं का मानना है कि अगर इस चुनाव में जिस किसी भी दल के प्रत्याशी की हार होगी, उसका असर बिहार विधान सभा के चुनाव पर पड़ेगा. इसी को ध्यान में रख कर प्रमुख दल किसी प्रकार की चूक इस चुनाव में नहीं करना चाह रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel