गंठबंधन के तहत मिलनेवाली सीटों को निकालने के लिए लोजपा लगा देेगी पूरी ताकत : बालमुकुंद लोजपा कमेटी की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चातसवीर-बैठक में भाग लेते लोजपा के नेतातसवीर-15(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). आगामी बिहार विधानसभा के चुनाव में लोजपा गंठबंधन के तहत जो भी बेगूसराय जिले में सीट मिलेगी, उस पर जीत दर्ज कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी. इसके लिए बूथ स्तर पर लोजपा के तमाम साथियों को एकजुट होने की जरू रत है. उक्त बातें अपने आवास पर जिला लोजपा कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए लोजपा के प्रदेश महासचिव बालमुकुंद सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि लोजपा के कार्यकर्ता पूरी तरह से अनुशासित हैं. पार्टी का जो भी फरमान होगा, उसे कार्यकर्ता भरसक पूरा करेंगे. जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम जिस तरह से सफल रहा है, उससे कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिले की सभी सातों सीटें एनडीए के खाते में जायेंगी. बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने विधानसभा की तैयारी, पांच जून से प्रस्तावित बिहार बचाओ रथ यात्रा, जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रस्तावित चलो गांव-गांव बूथ-बूथ अभियान को सफल बनाने का आ ान किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय पासवान ने की. बखरी के पूर्व विधायक रामविनोद पासवान ने कहा कि महागंठबंधन को जनता समझ चुकी है. इसके झांसे में जनता नहीं आनेवाली है. मौके पर प्रदेश संगठन सचिव असलम, संजय यादव, दासो पासवान समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
सातों सीटें एनडीए के खाते में जायेंगी
गंठबंधन के तहत मिलनेवाली सीटों को निकालने के लिए लोजपा लगा देेगी पूरी ताकत : बालमुकुंद लोजपा कमेटी की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चातसवीर-बैठक में भाग लेते लोजपा के नेतातसवीर-15(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). आगामी बिहार विधानसभा के चुनाव में लोजपा गंठबंधन के तहत जो भी बेगूसराय जिले में सीट मिलेगी, उस पर जीत दर्ज कराने […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
