11 मई से नियोजित शिक्षक करेंगे जेल भरो आंदोलनतसवीर-पाठशाला में शामिल बच्चे व शिक्षकतसवीर-6बेगूसराय (नगर). वेतनमान की मांग को लेकर पिछले 9 अप्रैल से नियोजित शिक्षकों की जारी हड़ताल अब और गहराने लगी है. नतीजा है कि जिले में शिक्षक हड़ताल का व्यापक असर देखा जा रहा है. 26 दिनों के इस आंदोलन में नियोजित शिक्षक धरना, प्रदर्शन,भूख हड़ताल, जल सत्याग्रह,पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों का घेराव समेत कई तरह के आंदोलन को चला चुके हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को नियोजित शिक्षकों ने स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के समीप सड़क पर ही पाठशाला लगा कर कहा कि जिले के शिक्षक बच्चों के भविष्य के प्रति चिंतित हैं और हड़ताल की वजह से बाधित पढ़ाई को अतिरिक्त मेहनत कर उसकी भरपाई करेंगे. इस मौके पर पाठशाला को संबोधित करते हुए नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि हड़ताल की अनदेखी कर बिहार के ढ़ाई करोड़ बच्चों के भविष्य के साथ नीतीश कुमार खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों की हड़ताल बगैर वेतनमान हासिल किये रुकनेवाली नहीं है. समान काम के लिए समान वेतन हमारा अधिकार है. पाठशाला को जिला सचिव कुंदन कुमार नवीन, मीडिया प्रभारी राहुल विकास, संयोजक मिलन कुमार मिश्र, मनोहर कुमार राय, विकास कुमार, जिला कोषाध्यक्ष संजीत कुमार, वीरपुर प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया भारद्वाज, अभिनंदन कुमार, संजीव कुमार, शिवम कुमार, नीरज कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने संबोधित किया.
लेटेस्ट वीडियो
नियोजित शिक्षकों ने सड़क पर ही लगायी पाठशाला
11 मई से नियोजित शिक्षक करेंगे जेल भरो आंदोलनतसवीर-पाठशाला में शामिल बच्चे व शिक्षकतसवीर-6बेगूसराय (नगर). वेतनमान की मांग को लेकर पिछले 9 अप्रैल से नियोजित शिक्षकों की जारी हड़ताल अब और गहराने लगी है. नतीजा है कि जिले में शिक्षक हड़ताल का व्यापक असर देखा जा रहा है. 26 दिनों के इस आंदोलन में नियोजित […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
