वीरपुर. शुक्रवार को नौला पिकेट की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नौला महादलित टोला में छापेमारी कर करीब चार सौ लीटर अर्द्धनिर्मित देसी महुआ शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया. इस दौरान शराब निर्माण में उपयोग किए जाने वाले बर्तन व उपकरणों को भी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए नौला पिकेट प्रभारी अकरम खान ने बताया कि इलाके में अवैध शराब निर्माण की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गयी. मौके से चार सौ लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब बरामद कर तत्काल उसे नष्ट किया गया. इस कार्रवाई से इलाके के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के कारण शराब माफियाओं की गतिविधियों पर लगाम लगने लगी है. छापेमारी अभियान में नौला पिकेट के हवलदार जयशंकर, पुलिस बल के जवान अजीत कुमार झा, विकास कुमार, राजू कुमार, राकेश कुमार सहित स्थानीय चौकीदार मंटून पासवान एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर शराब कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

