छात्र समागम ने निकाला विजय जुलूस नीतीश कुमार को बधाई देनेवालों का लगा तांता बेगूसराय (नगर). बिहार में सियासी हलचल का बेगूसराय में भी शुक्रवार को व्यापक असर दिखा. अहले सुबह से ही जदयू समेत अन्य दलों के लोगों में भी उत्सुकता बनी हुई थी. जैसे ही मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा राज्यपाल को इस्तीफा देने की खबर आयी कि नीतीश समर्थक उत्साहित होकर होली व दीपावली एक साथ मनाने लगे. वहीं, मांझी खेमे में निराशा देखी गयी. मौके पर छात्र समागम ने जिला संयोजक गौरव सिंह राणा के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर बधाई दी. वहीं, छात्रों ने इस मौके पर जम कर आतिशबाजी की. मौके पर गौरव सिंह राणा ने कहा कि राज्यपाल जदयू के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रहे हैं. नीतीश कुमार के पास पूर्ण बहुमत है. उन्हें सरकार बनाने का मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी हमेशा से नरेंद्र मोदी के इशारे पर कठपुतली की तरह काम करते रहे हैं. इस मौके पर छात्रों ने कहा कि नीतीश कुमार आम जनता की पसंद हैं. छात्रों ने कहा कि अगर बहुमत के आधार पर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का पद नहीं दिया गया, तो पूरे बिहार में छात्र समागम के सदस्य एक साथ आंदोलन करेंगे. मौके पर विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष मनीष कुमार देव, जिला उपाध्यक्ष गौरव दीक्षित, सोशल मीडिया प्रभारी अविनाश कुमार, नगर अध्यक्ष परतोष कुमार, कॉलेज अध्यक्ष सुनील कुमार, हरेकृष्ण कुमार, जहांगीर आलम, गोविंद कुमार, आशीष कुमार, भोला कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सियासी हलचल का बेगूसराय में भी दिखा असर
छात्र समागम ने निकाला विजय जुलूस नीतीश कुमार को बधाई देनेवालों का लगा तांता बेगूसराय (नगर). बिहार में सियासी हलचल का बेगूसराय में भी शुक्रवार को व्यापक असर दिखा. अहले सुबह से ही जदयू समेत अन्य दलों के लोगों में भी उत्सुकता बनी हुई थी. जैसे ही मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा राज्यपाल को इस्तीफा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement