बरौनी. फुलवडि़या थाना क्षेत्र के लाइफ लाइन अस्पताल में बुधवार को तोड़-फोड़ और चिकित्सकों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु ने बताया कि अस्पताल के प्रबंधक अतुल कुमार की शिकायत पर दोषी लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस मामले में गढ़हारा थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव निवासी कादर खान, संजीत कुमार, अशोक महतो, विनोद महतो, विजय महतो सहित कुल पांच लोगों को नामजद किया गया है.
वहीं, इस घटना में 20-25 अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है. ज्ञात हो कि विगत 27 जनवरी को रात में उक्त अस्पताल में तोड़-फोड़ व चिकित्सकों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गयी थी. बाद में घटनास्थल पर फुलवडि़या पुलिस के पहुंचने के बाद हंगामा शांत हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.