22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुर्वेद महाविद्यालय में 240 बच्चों को स्वर्णप्राशन की दवा पिलायी गयी

राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में स्वर्ण प्रकाशन शिविर आयोजित की गयी.

बेगूसराय. राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में स्वर्ण प्रकाशन शिविर आयोजित की गयी.इस अवसर पर 240 बच्चों को स्वर्णप्राशन की दवा की खुराक पिलाई गयी. प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी ने शिविर का उद्घाटन किया.डाॅ श्री त्रिपाठी ने बेगूसराय की आम जनता से अपील किया है कि वह आयुर्वेद महाविद्यालय में हर माह चलने वाले स्वर्ण प्राशन अभियान के दिन अपने बच्चों को लाकर उन्हें सोने के भस्म से बनी दवा की दो बूंद की खुराक पिलवाएं. प्राचार्य डॉ त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि आयुर्वेद शास्त्रों में यह वर्णित है कि स्वर्ण प्राशन की दवा बच्चों को बाहरी वायरल बीमारियों के हमले से बचाती है एवं उन्हें मानसिक रूप से सबल बनाने का काम करती है. स्वर्ण प्राशन् की कम से कम 6 खुराक बच्चों को पिलाने का आग्रह करते हुए कहा कि कम से कम 6 खुराक पाए बच्चे श्रूतधर हो जाते हैं. प्राचार्य ने श्रूतधर का मतलब समझते हुए कहा कि पुराने जमाने में जब कागज कलम का आविष्कार नहीं हुआ था तो विद्या परंपरा से हमारे आयुर्वेद के मनीषी अपने गुरु जनों से श्लोक के माध्यम से आयुर्वेद पढ़कर उसे जीवन भर याद रखते थे. उनका मानसिक स्वरूप इतना प्रबल होता था कि वह सुनी हुई बातों को जीवन भर याद रखते थे. प्राचार्य ने कहा कि अभी वातावरण और पर्यावरण विभिन्न कारणों से और अस्वच्छ होता जा रहा है. उसी के अनुरूप हमारा खान-पान भी हमारे शरीर पर प्रभाव डालते हैं. उन्होंने आयुर्वेद को जीवन का विज्ञान बताते हुए कहा कि आयुर्वेद के मनीषियों ने मानव जीवन के कल्याण के लिए बहुत सारी औषधीयों की व्यवस्था की है. इसमें स्वर्ण प्राशन भी एक व्यवस्था है. महाविद्यालय के उपाधीक्षक सह स्वर्णप्राशन अभियान के प्रभारी डॉ दिलीप कुमार वर्मा ने बच्चों के लिए स्वर्ण प्राशन को बहुत ही उपयोगी बताया. चिकित्सा डॉ उर्वशी सिंन्हा ने सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की. डॉक्टर बिजेंद्र कुमार, डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ,डॉक्टर मुकेश कुमार डॉक्टर आनंद मिश्रा मोहम्मद जहीर आलम, पंकज कुमार सिंह ,मुकेश कुमार सिंन्हा, अनिशा कुमारी ,संगीता कुमारी, रंजना कुमारी, संजू कुमारी ,कंचन कुमारी, डाली सिंन्हा ,एवं प्रियंका कुमारी समेत अन्य लोगों ने स्वर्णप्राशन अभियान का संचालन में मदद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel