बेगूसराय. जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में 06 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया होगी. मतदान की प्रक्रिया सहजतापूर्ण तरीके से संपन्न हो सके इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी की जा रही है. इसके लिए कुल 23 कोषांगों का गठन किया गया है. सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ससमय चुनाव के सभी कार्य पूरा कर लें. चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी व कर्मी के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
17 अक्तूबर तक होगी नामांकन की प्रक्रिया
बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक संपन्न होगी. सदर अनुमंडल परिसर में अब तक बेगूसराय (सदर) एवं मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से किसी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन नहीं कराया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया होगी. ज्ञात हो कि 18 अक्टूबर को स्कूटनिंग की प्रक्रिया होगी. 20 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. वहीं 06 नवंबर को मतदान एवं 14 नवंबर को मतगनणा की प्रक्रिया संपन्न होगी.
21 लाख 29 हजार 452 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
जिले के 2,537 मतदान केद्रों पर 06 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी. जहां कुल 21,29,452 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें. इनमें 11,30,640 पुरूश मतदाता, 9,98,452 महिला मतदाता एवं 39 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. दिव्यांग मतदाताओं की बात करें तो जिले में कुल 20,515 मतदाता शामिल हैं. वहीं 48,264 युवा मतदाता शामिल हैं. जबकि 10,711 मतदाता 85 वर्श से अधिक उम्र के शामिल हैं.सी-विजिल एप पर आचार संहिता उल्लंघन की होगी शिकायत
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में आर्दश आचार संहिता लागू है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि जिला अंर्तगत कहीं भी लोगों को लगे कि आचार संहिता का उलंघन हो रहा है. ऐसे में सी-विजिल एप पर विडीओ और फोटो अपलोड कर दें. 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी. चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी चेकपोस्ट पर जवानों की तैनाती की गयी है. लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.लगातार चलाया जा रहा है जागरूकता अभियानविधान सभा चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो इसको लेकर विभिन्न संगठनाें के द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बच्चों के द्वारा रंगाेली, शपथ,नुक्कड़ सभा सहित अन्य अभियान के तहत वोब्रों को जागरूक किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

