गौरीडीह सहुरी से देवधा जानेवाली सड़क का होगा कालीकरण बोनस वितरण समारोह में भाग लेने पहुंचे सांसद ने की घोषणातसवीर- समारोह को संबोधित करते सांसद डॉ भोला सिंहतसवीर-15छौड़ाही. प्रखंड क्षेत्र की सिंहमा पंचायत के रामपुर कचहरी के शीत केंद्र पर किसानों के बीच बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रू प में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कृषि एवं किसानों की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार कृषि और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने इस मौके पर 188 किसानों के बीच साढ़े चार लाख की राशि बोनस के रू प में वितरित की. सांसद ने इस मौके पर उपस्थित बरौनी डेयरी के पदाधिकारियों से पशुपालकों की सुविधा का ख्याल रखने की नसीहत दी. सांसद ने इस मौके पर डेढ़ किलोमीटर लखनपुर से मालपुर तक प्रधानमंत्री सड़क योजना एवं चार किलोमीटर गौरीडीह सहुरी से देवधा जाने वाली सड़क का कालीकरण करने की अनुशंसा की. सांसद ने कहा कि इसके अलावे भी क्षेत्र की समस्याओं को हरसंभव दूर किया जायेगा. इस मौके पर समारोह की अध्यक्षता सुंधाशु कुमार एवं मंच संचालन चितरंजन सिंह ने किया. मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत रामपुर कचहरी शीत केंद्र के सचिव सुधीर कुमार ने किया. समारोह में बरौनी डेयरी के एमडी सुनील रंजन मिश्र, आर के चंचल, अशोक सिंह,लखनपट्टी समिति के सचिव भूषण सिंह, राजबल्लभ यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
सांसद ने की प्रधानमंत्री सड़क योजना की अनुशंसा
गौरीडीह सहुरी से देवधा जानेवाली सड़क का होगा कालीकरण बोनस वितरण समारोह में भाग लेने पहुंचे सांसद ने की घोषणातसवीर- समारोह को संबोधित करते सांसद डॉ भोला सिंहतसवीर-15छौड़ाही. प्रखंड क्षेत्र की सिंहमा पंचायत के रामपुर कचहरी के शीत केंद्र पर किसानों के बीच बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
