मंसूरचक. प्रखंड के साठा पंचायत अंतर्गत साठा में कम्युनिस्ट पार्टी का 20वां शाखा सम्मेलन रविवार को मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर महेश में आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता मो. शकील ने की जबकि झंडोत्तोलन 1969 से पार्टी से जुड़े वरिष्ठ सदस्य रामपुकार महतो ने किया. सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के राज्य परिषद सदस्य एवं नेता सत्यनारायण महतो ने किया. उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी ने देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और किसान, मजदूर तथा महिलाओं के सम्मान के लिए लगातार संघर्षरत रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में देश के सांप्रदायिक सौहार्द पर संकट मंडरा रहा है और नरेंद्र मोदी की सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाकर आम जनता को नुकसान पहुंचा रही है. पार्टी के प्रभारी मंत्री राम नरेश महतो ने कहा कि आज देश और बिहार की जनता वामपंथियों से उम्मीद लगाए बैठी है कि यही पार्टी उनके जीवन में खुशहाली ला सकती है. उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश की डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकना है और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनानी है. सम्मेलन का समापन भाषण सचिव बिंदेश्वरी महतो ने किया. शाखा मंत्री मुकेश कुमार ने पिछले कार्यों का प्रतिवेदन पेश किया जिसे सर्वसम्मति से तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पारित किया गया. सम्मेलन को शहादत, राम बालक पोद्दार, बिपिन कुमार पवन अधिवक्ता, युगल पोद्दार, राजीव कुमार सिंह, हरिकृष्ण चौरसिया, मोहम्मद सिराज आलम, दिलीप कुमार शर्मा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन राम नरेश महतो ने किया. सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

