बरौनी. बरौनी जीआरपी ने हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस 13135 से संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति को लगभग 16 किलोग्राम चांदी के आभूषण के साथ हिरासत में लिया. जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि ट्रेन से पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रामबाग थाना क्षेत्र के निवासी शेख सफेद अली के पुत्र शेख जाहिर अब्बास को पकड़ा गया. उसके पास से 15 किलो 650 ग्राम चांदी के आभूषण मिले. पूछताछ के दौरान आरोपी ने चांदी के गहनों की एक रसीद दिखायी, लेकिन दस्तावेजों की विश्वसनीयता पर संदेह होने पर मामले को गंभीरता से लिया गया. जीआरपी ने तुरंत सेल टैक्स विभाग और आयकर विभाग को सूचना दी तथा मामले की गहन जांच का आग्रह किया. सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम भागलपुर से बरौनी जंक्शन पहुंची और पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की. जांच के दौरान हिरासत में लिये गये व्यक्ति द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों को असत्य पाया गया. इसके बाद आयकर विभाग की टीम ने संदिग्ध चांदी को जब्त कर लिया और आरोपी से लगभग 16 किलो चांदी के वास्तविक स्रोत और उसके गंतव्य के बारे में जानकारी मांगी है. फिलहाल जीआरपी और आयकर विभाग की संयुक्त टीम मामले की छानबीन कर रही है. जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि करीब 16 लाख मूल्य की इस चांदी को कहां से लाया जा रहा था और किस गिरोह से इसका संबंध हो सकता है. शुरुआती जांच में कई बिंदुओं पर संदेह गहराया है और मामले में कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

