बरौनी (बेगूसराय) : समाज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शैक्षणिक माहौल बनाना जरू री है. शिक्षित समाज से ही देश का विकास संभव है. शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूकता करने की जरूरत है.
ये बातें रविवार को एपीएसएम कॉलेज, बरौनी के प्रांगण में आयोजित स्थापना दिवस व प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह ललित नारायण मिथिला विवि, दरभंगा के कुलपति डॉ समरेंद्र प्रताप सिंह ने कहीं.
समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ जय शंकर प्रसाद तथा संचालन प्रो जीवानंद झा ने किया. कुलपति ने कहा कि कॉलेजों में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुरूप उपस्थित दर्ज नहीं होना चिंता की बात है. छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरू क बनाने के लिए सरकार, शिक्षक तथा अभिभावकों को एक साथ मिल कर काम करना होगा.
कॉलेज के संस्थापक स्व अयोध्या प्रसाद सिंह तथा शिवनाथ सिंह की आदमकद प्रतिमाओं का अनावरण करना मेरे लिए गर्व की बात है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विवि परिवार कॉलेजों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा.
समारोह को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के उपकुलपति ध्रुव कुमार, कुलसचिव सह रजिस्ट्रार विजय कुमार सिंह, विधान पार्षद विनोद कुमार चौधरी, जीडी कॉलेज, बेगूसराय के प्राचार्य चंद्र भानू प्रसाद सिंह, एपीएसएम कॉलेज, बरौनी के प्राचार्य डॉ जय शंकर प्रसाद, शिक्षक नेता गंगा कांत झा, पूर्व प्राचार्य व भाजपा नेता अमरेश शांडिल्य, समाजसेवी राकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा सहित कई शिक्षाप्रेमी लोगों ने संबोधित किया.
इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य विजय कुमार शर्मा, डॉ मदनेश्वर नाथ दत्त, डा बोढ़न प्रसाद सिंह, डॉ जेपी राय, डॉ कीर्ति नारायण मिश्र, डॉ जवाहर झा, कर्नल नीरज कुमार, भाजपा नेता सह अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर, मुखिया पटनदेव कुंवर, पत्रकार गिरीश प्रसाद गुप्ता, डॉ रमेश प्रसाद सिंह, ब्रज किशोर शर्मा सहित सैकड़ों गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.