बरौनी : मंगलवार की देर शाम नगर पंचायत तेघड़ा में सफाईकर्मियों की हड़ताल की समाप्ति के बाद उप मुख्य पार्षद ने अपनी उपस्थिति में पूरे बाजार एवं विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई का कार्य संपन्न कराया.
Advertisement
तेघड़ा बाजार को चकाचक करने में जुटे सफाईकर्मी
बरौनी : मंगलवार की देर शाम नगर पंचायत तेघड़ा में सफाईकर्मियों की हड़ताल की समाप्ति के बाद उप मुख्य पार्षद ने अपनी उपस्थिति में पूरे बाजार एवं विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई का कार्य संपन्न कराया. ज्ञात हो कि सफाई कर्मियों के हड़ताल को लेकर पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में गंदगी का अंबार लग गया था. […]
ज्ञात हो कि सफाई कर्मियों के हड़ताल को लेकर पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में गंदगी का अंबार लग गया था. लोगों को गंदगी के कारण आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. हड़ताल समाप्त होने से इलाके के लोग राहत महसूस कर रहे हैं.
बताया जाता है कि पिछले ढाई वर्षों से तेघड़ा नगर पंचायत में आपसी खींचातानी को लेकर विकास का कार्य ठप हो गया था. अब विभिन्न वार्डों में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं. ताकि एक बार फिर तेघड़ा में विकास की गति तेज हो सके.
जाम की समस्या से नहीं मिल पा रही है निजात:तेघड़ा बाजार में जाम की समस्या विकराल रूप धारण किये हुए है. स्थानीय प्रशासन के द्वारा सकारात्मक पहल नहीं किये जाने से प्रतिदिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
स्थानीय व्यवसायियों ने तेघड़ा अनुमंडल प्रशासन से तेघड़ा बाजार को अतिक्रमण व जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग की है. ज्ञात हो कि तेघड़ा बाजार में न सिर्फ बरौनी, तेघड़ा वरन दूसरे जिले समस्तीपुर, लखीसराय से भी लोग आकर अपने जरूरत की सामान की खरीदारी करते हैं.
बोले उपमुख्य पार्षद
तेघड़ा नगर पंचायत में सफाईकर्मियों की हड़ताल मंगलवार की देर शाम समाप्त हो गयी है. जिससे विकास का कार्य ठप हो गया था. अब इस कार्य को गति दिया जा रहा है. तेघड़ा नगर पंचायत में बिजली, पानी, सड़क समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए पहल कर इसे धरातल पर उतारा जायेगा.
सुरेश रोशन,उप मुख्य पार्षद,तेघड़ा नगर पंचायत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement