28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियोजन के लिए औपबंधिक मेधा सूची जारी

मटिहानी : प्रखंड में प्रखंड शिक्षक नियोजन के लिए नियोजन समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख अनिता देवी के द्वारा औपबंधिक मेधा सूची का अनुमोदन के साथ ही सूची जारी कर दी गयी है. मौके पर नियोजन समिति के सदस्य सचिव बीडीओ भुवनेश मिश्रा, बीइओ मंजू कुमारी, प्रखंड शिक्षा समिति सदस्य नीरज कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि […]

मटिहानी : प्रखंड में प्रखंड शिक्षक नियोजन के लिए नियोजन समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख अनिता देवी के द्वारा औपबंधिक मेधा सूची का अनुमोदन के साथ ही सूची जारी कर दी गयी है.

मौके पर नियोजन समिति के सदस्य सचिव बीडीओ भुवनेश मिश्रा, बीइओ मंजू कुमारी, प्रखंड शिक्षा समिति सदस्य नीरज कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार, नियोजन प्रभारी कुमुद रंजन, कृष्णदेव पासवान, लेखापाल धीरज प्रकाश उपस्थित थे. औपबंधिक मेधा सूची बीआरसी मटिहानी परिसर के दीवार पर चिपका दी गयी है. औपबंधिक मेधा सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो बीआरसी मटिहानी में संबंधित काउंटर पर अभ्यर्थी 17 जनवरी तक प्रपत्र में भरकर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.
आपत्ति के संबंध में संबंधित अभिलेख अथवा साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा. नियोजन प्रभारी कुमुद रंजन ने बताया कि मटिहानी प्रखंड में बेसिक ग्रेड सामान्य में 58 रिक्ति के विरुद्ध डीइएलइडी में 946, बीएड में 2152 अभ्यर्थियों की सूची अलग-अलग जारी की गयी.
बेसिक ग्रेड उर्दू में 17 रिक्ति के विरुद्ध डीइएलइडी के 30 एवं बीएड के 46 अभ्यर्थियों की सूची अलग-अलग जारी की गयी है. बेसिक ग्रेड सामान्य एवं उर्दू विषय कक्षा 1 से 5 में डीएलएड धारी को प्राथमिकता दी जायेगी. डीएलएड के अभ्यर्थी संबंधित कोटि में नहीं रहने की स्थिति में बीएडधारी का नियोजन हो सकेगा.
स्नातक ग्रेड सामाजिक विज्ञान में दो रिक्तियों के विरुद्ध 780, गणित विज्ञान में पांच रिक्तियों के विरुद्ध 471 , हिंदी में पांच रिक्तियों के विरुद्ध 200 ,संस्कृत में दो रिक्तियों के विरुद्ध 29 अंग्रेजी में एक रिक्ति के विरुद्ध 41, उर्दू में शून्य रिक्ति के विरुद्ध 12 अभ्यर्थियों की औपबंधिक सूची प्रकाशित कर दी गयी है.
बेसिक ग्रेड सामान्य एवं उर्दू में कुल 3174 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. वहीं स्नातक ग्रेड सभी विषय मिलाकर 1533 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. बेसिक ग्रेड एवं स्नातक ग्रेड दोनों मिलाकर कुल 4707 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें