23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनसहयोग से ही सफल होगी मानव शृंखला : िजलािधकारी

बेगूसराय : सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कारगिल विजय सभा भवन में जल जीवन हरियाली,नशा मुक्ति,बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन हेतु 19 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव शृंखला को लेकर बैठक की. जिला पदाधिकारी ने मानव शृंखला के लिए की जाने वाली तैयारी एवं जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी प्राप्त […]

बेगूसराय : सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कारगिल विजय सभा भवन में जल जीवन हरियाली,नशा मुक्ति,बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन हेतु 19 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव शृंखला को लेकर बैठक की. जिला पदाधिकारी ने मानव शृंखला के लिए की जाने वाली तैयारी एवं जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी प्राप्त की.

जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कहा की सफल आयोजन हेतु प्रतिदिन प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संबंधित प्रखंडों में विभिन्न स्तरों पर किये जा रहे क्रियाकलापों की समीक्षा करें तथा आवश्यकतानुसार सरकारी कर्मियों,मुखिया,वार्ड सदस्य, पंचायत समिति,जिला पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित करें. जिला पदाधिकारी ने कहा कि मानव शृंखला की सफलता के लिये आमजनों का सहयोग आवश्यक है.निजी विद्यालय के साथ भी समन्वय स्थापित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मानव शृंखला के दौरान आवश्यक तैयारियां जैसे पानी की व्यवस्था,एंबुलेंस,चिकित्सा सुविधा,अस्थाई शौचालय विशेष तौर पर महिलाओं के लिये प्रत्येक 100 मीटर पर शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.मानव शृंखला की सफलता हेतु जिला पदाधिकारी ने प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारियों से पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया.
जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण के लिये विभिन्न कोषांग का गठन करने का निर्देश दिया.बैठक में उपविकास आयुक्त रिची पांडेय,ओएसडी सच्चिदानंद सुमन,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,सदर अनुमंडलाधिकारी संजीव कुमार चौधरी,निखिल धनराज समेत सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel