बेगूसराय :जल-जीवन-हरियाली को लेकर जिले के साहेबपुर कमाल प्रखंड के सादपुर पूर्वी पंचायत में चार जनवरी को सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम प्रस्तावित है. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सोमवार को इसकी तैयारी के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.डीएम ने कहा कि सभी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों में तेजी लायें.
Advertisement
चार को आयेंगे मुख्यमंत्री तैयारी में जुटा प्रशासन
बेगूसराय :जल-जीवन-हरियाली को लेकर जिले के साहेबपुर कमाल प्रखंड के सादपुर पूर्वी पंचायत में चार जनवरी को सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम प्रस्तावित है. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सोमवार को इसकी तैयारी के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.डीएम ने कहा कि सभी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों में […]
डीएम ने लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिन 42 तालाबों का निविदा प्रकाशित हो चुकी है.उस पर कार्य कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करा लें ताकि जल का स्तर कम होने पर कार्य प्रारंभ शीध्र किया जा सके. डीएम ने सादपुर पूर्वी पंचायत में जिन जल संरचनाओं का चयन जल- जीवन – हरियाली यात्रा में सीएम नीतीश कुमार को जहां पर भ्रमण पंचायत में कराया जाना है.
उसके सभी कार्यों को शीघ्र एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने की बातें कही. डीएम ने पीएचइडी के अधिकारियों से अधिक से अधिक कुआं का जीर्णोद्धार करने को कहा. सभी नगर निकायों से कहा गया कि सभी सार्वजनिक कुएं एवं चापाकलों के निकट शाकपीट का निर्माण शीघ्र करावें. डीआरडीए के निदेशक को डीएम ने निर्देश दिया कि 31 दिसंबर तक हर हाल में सभी जल संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करें.
ज्ञात हो कि भगवानपुर प्रखंड में 4, छौड़ाही में 3, खोदावंदपुर में एक नावकोठी में 3 और साहेबपुर कमाल में 2 जल संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराना अभी भी बाकी है. बैठक में डीडीसी रिची पांडेय, डीआरडीएल के प्रभारी निदेशक मंजू प्रसाद,सहित वन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी व लघु जल संसाधन पीएचइडी व बिजली के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement