17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व गोलीबारी

मटिहानी : मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर ढाला पर सोमवार के शाम में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.मारपीट के बाद दोनों पक्षों से दर्जनों चक्र गोली भी फायर किया गया.जिसमें एक गोली खोरमपुर निवासी मो. इसामुल के पत्नी 45 वर्षीय अजमेरी खातुन के पैर में लग गया. जिसे रेफरल अस्पताल मटिहानी लाया गया. […]

मटिहानी : मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर ढाला पर सोमवार के शाम में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.मारपीट के बाद दोनों पक्षों से दर्जनों चक्र गोली भी फायर किया गया.जिसमें एक गोली खोरमपुर निवासी मो. इसामुल के पत्नी 45 वर्षीय अजमेरी खातुन के पैर में लग गया. जिसे रेफरल अस्पताल मटिहानी लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया.

बताया जाता है कि गोलीबारी में घायल अजमेरी खातुन वहां खड़ी थी . इसी क्रम में एक गोली उसके पैर में लग गयी. मारपीट में लाठी व ईंट से दोनों पक्ष से तीन लोग और घायल हो गये. घायलों में मो इरशाद,मो मुज्जवीर,मो इसामुल शामिल है. जिसका इलाज रेफरल अस्पताल मटिहानी में किया जा रहा है.
मटिहानी थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मो असलम और मो इसामुल के बीच वर्षों से आपसी विवाद चल रहा है.मो असलम ने एक वर्ष पूर्व मो इसामुल पर मुकदमा भी किया था.सोमवार के सुवह लगभग 10 बजे मछली मारने के दौरान मो इसामुल के भाई मो बादशाह और मो असलम के पुत्र मो जानू के बीच विवाद हुआ और बाद में वही विवाद दोनो बच्चों के गार्जियन के बीच पहुंचा और बच्चों का विवाद बड़ों का झगड़ा बन गया. समाचार लिखे जाने तक थाना में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें