बेगूसराय : बेगूसराय के रमजानपुर से साहेबपुरकमाल तक जर्जर हो चुके राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर इन दिनों यात्रियों का चलना दुश्वार हो गया है. हालत ऐसी है कि भारी वाहनों के परिचालन से सड़क पर उड़ रहे धूल से दिन में अंधेरा सा बना रहता है. जिसमें चार पहिया वाहन के चालकों को तो परेशानी झेलनी ही पड़ रही है.
Advertisement
एनएच पर बने गड्ढे व धूल से यात्री परेशान
बेगूसराय : बेगूसराय के रमजानपुर से साहेबपुरकमाल तक जर्जर हो चुके राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर इन दिनों यात्रियों का चलना दुश्वार हो गया है. हालत ऐसी है कि भारी वाहनों के परिचालन से सड़क पर उड़ रहे धूल से दिन में अंधेरा सा बना रहता है. जिसमें चार पहिया वाहन के चालकों को तो परेशानी […]
साथ ही दो पहिया वाहन चालकों के लिए तो यह सड़क जानलेवा बन चुकी है. जर्जर सड़क के कारण आये दिन रमजानपुर से लेकर साहेबपुरकमाल तक दुर्घटनाएं होती रहती है. बताया जाता है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा सिमरिया से खगड़िया के बीच फोरलेन के कार्य किये जा रहे हैं.
सड़क चौड़ीकरण को लेकर बेगूसराय सिमरिया के बीच हद तक कार्य को पूर्ण कर दिया गया है. जबकि बेगूसराय से साहेबपुरकमाल के बीच कुछ जगहों पर एनएच 31 चौड़ीकरण का कार्य साहेबपुरकमाल तक कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. एनएच 31 पर रमजानपुर एवं साहेबपुरकमाल के बीच बहुत सारे गड्ढे बने हैं.
जिससे प्रत्येक दिन भारी वाहनों का गुल्ला टूटना एवं बेरिंग फूटना आम बात हो चुकी है. जिससे घंटों जाम हो जाता है. बताया जाता है कि हाल के एक महीने में आधे दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी है. जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है. बावजूद सड़क का निर्माण कर रही कंपनी के द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य नहीं किया जा रहा है
बावजूद जर्जर हो चुकी पुराने सड़क की मरम्मती का कार्य भी नहीं किया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. विगत दिनों भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने राज्यसभा में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से बेगूसराय से साहेबपुर कमाल तक सड़क की बदहाल स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है?
क्या सरकार इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी या एजेंसी के विरुद्ध जांच आरंभ की है? एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर उक्त सड़क की बदहाली के कारण कितनी सड़क दुर्घटनाएं हुई है? पर प्रश्न पूछा था. राज्यसभा सांसद द्वारा प्रश्न पूछे जाने पर बलिया अनुमंडल के लोगों में आस जगी कि अब इस सड़क का शीघ्र जीर्णोद्धार होगा.
सड़क पर उड़ने वाली धूल से वाहनचालक परेशान
साहेबपुरकमाल से बेगूसराय तक जर्जर हो चुके एनएच 31 पर दिन भर उड़ने वाली धूल से दिन में भी रात जैसा अंधेरा दिखता है. जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वाहन चालक बताते हैं कि सड़क पर उड़ने वाले धूल से गाड़ी चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका सताती रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement