बीहट : पटना जिला प्रशासन के निर्देश पर राजेंद्र पुल के हथिदह छोर पर लगे हाइटगेज की ऊंचाई गुरुवार की अहले सुबह नौ फुट की जगह सात फुट कर दिये जाने के बाद पुल पर व्यावसायिक वाहनों का चलना बंद हो गया. हाइटगेज की नियत ऊंचाई कम कर दिये जाने के बाद बालू लोडिंग-अनलोडिंग के धंधे से जुड़े टीपर और ट्रैक्टर जहां-तहां खड़े रह गये.
Advertisement
राजेंद्र पुल पर व्यावसायिक वाहनों का परिचालन ठप
बीहट : पटना जिला प्रशासन के निर्देश पर राजेंद्र पुल के हथिदह छोर पर लगे हाइटगेज की ऊंचाई गुरुवार की अहले सुबह नौ फुट की जगह सात फुट कर दिये जाने के बाद पुल पर व्यावसायिक वाहनों का चलना बंद हो गया. हाइटगेज की नियत ऊंचाई कम कर दिये जाने के बाद बालू लोडिंग-अनलोडिंग के […]
सुबह से राजेंद्र पुल पर एक भी व्यावसायिक वाहन का परिचालन नहीं हो सका. मिली जानकारी के अनुसार एक-दो दिनों के भीतर ही राजेंद्र पुल के सिमरिया छोर पर लगे हाइटगेज की ऊंचाई भी कम कर दिया जायेगा.इस नयी व्यवस्था के तहत अब राजेंद्र पुल पर सिर्फ मोटरसाइकिल, टेंपो इ-रिक्शा, छोटा रोगी वाहन सहित अन्य छोटे चार पहिया वाले वाहन ही चल सकेंगे.
राजेंद्र पुल की हालत को देखते हुए प्रशासन ने उठाया कदम : मालूम हो कि विगत दो दिनों पहले ही पटना जिला प्रशासन ने राजेंद्र पुल की जर्जरता के मद्देनजर एनएचएआइ और रेलवे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी.
समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया कि ट्रैक्टर सहित सभी वाणिज्यिक वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में राजेंद्र पुल को पूरी तरह से बंद कर दिये जाने को प्रस्तावित किया गया था. लेकिन आम लोगों की परेशानी को देखते हुए छोटे चार पहिया वाले वाहन को फिलहाल इससे मुक्त कर दिया गया है. जिससे आम लोगों ने राहत की सांस ली है.
वाहन मालिकों का विरोध काम नहीं आया
विदित हो कि राजेंद्र पुल पर मंगलवार की देर शाम से सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाये जाने को लेकर बुधवार की सुबह बेगूसराय,हथिदह सहित अन्य क्षेत्रों के ट्रैक्टर-टीपर मालिक हथिदह छोर पर बैठक की थी. उसी दौरान मोकामा सीओ रामप्रवेश राम पुलिस पदाधिकारी के साथ हाइट गेज की ऊंचाई कम करने के लिए पहुंचे थे.
लेकिन वहां उनको ट्रैक्टर-टीपर मालिकों के विरोध का सामना करना पड़ा था. बड़े जिला प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने को लेकर एक दिन की उन्हें मोहलत दी गयी थी.
बैठक में मौजूद माधव कुमार, शशि शंकर शर्मा, गुलशन कुमार ने बताया था कि बेगूसराय और पटना डीएम से मिलकर हाइट गेज को यथास्थिति बनाये रखने की मांग करेंगे. लेकिन गुरुवार की अहले सुबह जिला प्रशासन के अधिकारी हाइट गेज की ऊंचाई नौ फुट की जगह सात फुट कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement