17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर सह मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त पहुंचीं सिमरिया धाम

बेगूसराय़ : भागलपुर सह मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किन्नी मंगलवार को सिमरिया धाम स्थित सर्वमंगला आश्रम पहुंची.उनके साथ बेगूसराय जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी मौजूद थे. सर्वमंगला आश्रम में स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने उनका स्वागत किया. विधिवत पूजा-अर्चना कर उन्होंने माता सर्वमंगला का आशीर्वाद ग्रहण किया. वहीं इस मौके […]

बेगूसराय़ : भागलपुर सह मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किन्नी मंगलवार को सिमरिया धाम स्थित सर्वमंगला आश्रम पहुंची.उनके साथ बेगूसराय जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी मौजूद थे. सर्वमंगला आश्रम में स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने उनका स्वागत किया. विधिवत पूजा-अर्चना कर उन्होंने माता सर्वमंगला का आशीर्वाद ग्रहण किया. वहीं इस मौके पर सर्वमंगला के व्यवस्थापक रवींद्र ब्रह्मचारी ने आदि कुंभ स्थली सिमरियाधाम को दयनीय अवस्था से उबारने को लेकर पंद्रह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन के माध्यम से सिमरिया गंगाघाट पर रामघाट से लेकर श्मशान घाट तक जानकी पौड़ी का निर्माण, गंगा घाट तक जाने के लिए स्थायी सड़क का निर्माण, गंगा घाट पर स्थायी रूप से प्रकाश की व्यवस्था, धर्मशाला एवं बहुउद्येश्यीय सभागार,स्थायी स्वास्थ्य केंद्र,विद्युत शवदाह गृह, गंगा घाट पर सफाईकर्मी और गोताखोर की स्थायी व्यवस्था सहित कुल पंद्रह आवश्यक सुविधाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है.
वहीं इस अवसर उन्होंने सर्वमंगला अध्यात्मिक योग विद्यापीठ में पढ़ाई करने वाले बच्चों के बीच पुस्तक व लेखन सामग्रीका वितरण किया. मौके पर सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा, जिला राजस्व विभाग के अधिकारी सुजीत सुमन, चकिया ओपीध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता,मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत मुखिया रंजीत कुमार,सर्वमंगला सचिव दिनेश प्रसाद सिंह, मीडिया प्रभारी नीलमणि, राम, श्याम, लक्ष्मण, गोपाल झा,शंभु मिश्र सहित अन्य मौजूद थे.
राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति स्थल को किया नमन : आयुक्त वंदना किन्नी राष्ट्रकवि दिनकर के गांव सिमरिया स्थित उनके पैतृक घर पहुंच कर उनकी स्मृतियों का अवलोकन किया.उन्होंने राष्ट्रकवि के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन निवेदित किया. दिनकरजी के पोते अश्विनी कुमार बबलू ने उनका स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया.मौके पर सिमरिया-एक पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार शर्मा, रामनाथ सिंह, प्रदीप झा, जितेंद्र झा, गोपाल ठाकुर, राकेश गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें