बेगूसराय : जिला व्यावसायिक सुरक्षा वाहिनी की कोर कमेटी की बैठक महासचिव डॉक्टर राजेश कुमार रोशन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि स्वर्ण व्यवसायी प्रिंस ज्वेलर्स एवं आभूषण आलय की लूट की घटना का पुलिस प्रशासन अविलंब खुलासा करे. साथ ही लूट की गयी सोना को प्रशासन जल्द से बरामद करे .
Advertisement
स्वर्ण व्यवसायी के साथ हुई वारदात का शीघ्र हो खुलासा
बेगूसराय : जिला व्यावसायिक सुरक्षा वाहिनी की कोर कमेटी की बैठक महासचिव डॉक्टर राजेश कुमार रोशन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि स्वर्ण व्यवसायी प्रिंस ज्वेलर्स एवं आभूषण आलय की लूट की घटना का पुलिस प्रशासन अविलंब खुलासा करे. साथ ही लूट की गयी सोना को प्रशासन जल्द […]
मृत ड्राइवर के संबंध में यह निर्णय लिया गया जिला प्रशासन के द्वारा सरकार को इनके परिवार के लिए मुआवजा दिया जाये. साथ ही साथ जो भी व्यवसायी लोग हैं उन्हें पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा मुहैया करायी जाये. जिला प्रशासन से भी यह मांग की गयी कि जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में एवं पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में व्यवसायी लोगों के साथ एक बैठक बुलायी जाये और व्यवसाय के दौरान आने वाली कठिनाइयों पर विचार-विमर्श किया जाये .
इसके लिए तमाम राजनीतिक और सामाजिक लोग एवं शासन प्रशासन के लोग को बैठकर विचार करना होगा कि कैसे यहां के व्यवसायी अपना व्यवसाय कैसे सुरक्षित तरीके से कर पायेंगे. बैठक में कोर कमेटी के सदस्य मिंटू कुमार सोनी, संतोष कुमार दास, कन्हैया कुमार दास ,संदीप कुमार जायसवाल, रवि कुमार जायसवाल एवं जिला व्यवसायी सुरक्षा वाहिनी के सचिव रंजीत कुमार दास प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
बैठक हीरालाल चौक स्थित कन्हैया ज्वेलर्स में की गयी.
एसपी से मिला व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल
बेगूसराय . जिले के एसपी अवकाश कुमार से बुधवार को एसपी कार्यालय में जाकर स्वर्ण व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला. सर्राफा मंडल के सचिव शंभु सोनी ने एसपी से कहा कि प्रिंस सोनी और संतोष सोनी के साथ बीते दिन हुई घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें. और हम सभी स्वर्ण व्यवसायियों को सुरक्षा की व्यवस्था की जाये ताकि हमलोग भयतुक्त वातावरण में अपना व्यवसाय कर सकें.
वहीं जिला स्वर्णकार संघ के संरक्षक विजय सोनी ने एसपी से सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए कहा कि कम से कम शाम में सब्जी मार्केट और मुंगेरी गंज शिवाजी चौक के पास पुलिस की गश्ती होने से शाम में घूमने वाले अपराधियों पर अंकुश लगेगा.
एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि इस घटना का खुलासा कर लूटे गये सोने की भी बरामदगी पुलिस शीघ्र करेगी.
पुलिस घटना के बाद से लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने यह भी कहा कि सुरक्षा के लिए जब भी पुलिस की आवश्यकता आप महसूस करेंगे आप को पूर्ण सुरक्षा दिया जायेगा. इस प्रतिनिधिमंडल टीम में सर्राफा मंडल के राजू अग्रवाल, शंभु सोनी ,संदीप अग्रवाल, जय जय राम दास,जिला स्वर्णकार संघ के संरक्षक विजय सोनी भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement