बेगूसराय : बांका से अपहृत नाबालिग को जीआरपी ने बेगूसराय रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. इसके साथ ही अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपहरणकर्ता की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के बांक निवासी मो अख्तर के पुत्र मो मिकाइल के रूप में की गयी.
Advertisement
बांका से अपहृत नाबालिग बेगूसराय से बरामद
बेगूसराय : बांका से अपहृत नाबालिग को जीआरपी ने बेगूसराय रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. इसके साथ ही अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपहरणकर्ता की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के बांक निवासी मो अख्तर के पुत्र मो मिकाइल के रूप में की गयी. मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष मो […]
मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष मो हारून रशीद ने बताया कि 10 जुलाई को बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र निवासी संजय मंडल की 15 वर्षीया पुत्री का अपहरण स्कूल से कर लिया गया था. मामले में 14 जुलाई को बेलहर थाने में नाबालिग की मां पिंकी देवी ने स्कूल के ही तीन लड़कियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
नाबालिग के अपहरण के बाद हाइ वोल्टेज ड्रामा बांका में चलता रहा. एसपी से लेकर डीआइजी तक मामले की जानकारी ले रहे थे. पूरे राज्य के पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गयी. अपहरण के चार महीने बाद बेगूसराय जीआरपी ने अपहृत नाबालिग को रेलवे स्टेशन से बरामद करने में सफलता हासिल की. थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग की बरामदगी की खबर बांका पुलिस को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement