बेगूसराय : कला,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दिनकर कला भवन में बुधवार से दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया गया .महोत्सव का उद्घाटन उपविकास आयुक्त रिची पांडेय, सदर अनुमंडलाधिकारी संजीव कुमार चौधरी, नजारत उपसमाहर्ता सह ओएसडी सच्चिदानंद सुमन ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. विदित हो कि 13 एवं 14 नवंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां संगीत, नाटक, मूर्तिकला,चित्रकला आदि विधाओं में युवा अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा बिखेरेगें.
Advertisement
युवा महोत्सव में प्रतिभागियों ने बांधा समां
बेगूसराय : कला,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दिनकर कला भवन में बुधवार से दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया गया .महोत्सव का उद्घाटन उपविकास आयुक्त रिची पांडेय, सदर अनुमंडलाधिकारी संजीव कुमार चौधरी, नजारत उपसमाहर्ता सह ओएसडी सच्चिदानंद सुमन ने संयुक्त रूप से दीप जला कर […]
युवा महोत्सव के पहले दिन शास्त्रीय संगीत में तन्नू कुमारी, दामिनी कुमारी एवं संगीत कुमार शर्मा, सुगम संगीत में तन्नू कुमारी, दामिनी कुमारी, पल्लवी कुमारी, रूपेश कुमार एवं राधाकांत पाठक एकल नृत्य में स्वाति रंजन, हस्तशिल्प में श्रेया कुमारी, समूह गायन में तन्नू कुमारी, पुष्पम कुमारी एवं गुंजन कुमारी तथा हारमोनियम वादन में तन्नू कुमारी ने भाग लिया. सभी विधाओं के विजेताओं की घोषणा युवा महोत्सव के दूसरे दिन समापन समारोह के दौरान किया जायेगा.
निर्णायक मंडली में ये थे शामिल
युवा महोत्सव के निर्णायक मंडल (जज) के रूप में सुदामा गोस्वामी, परमानंद शास्त्री,अंजनी कुमार, हरिशंकर सिंह, सीताराम सिंह,अरविंद कुमार सिन्हा, रामसुंदर गांधी एवं विभिन्न विधाओं के प्रतिभागी मौजूद थे. जिन्होंने गायन व संगीत के एक-एक लय को देख उत्कृष्ट प्रतिभागी को चुना है. पहले दिन के सभी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को उत्सव के दूसरे दिन समापन के दौरान नाम की घोषणा की जायेगी साथ ही उन्हें सम्मानित किया जायेगा.
इन विधाओं में युवा दिखायेंगे अपनी प्रतिभा:जिलास्तरीय युवा उत्सव में समूह गायन, समूह लोकनृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन, चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, छायाचित्र आदि विधाओं में युवा प्रतिभागी अपनी उत्कृष्टता का परिचय देने का काम करेंगे. इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से 35 वर्ष आयु के के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं. चयनित प्रतिभागियों को दिसंबर के प्रथम सप्ताह में मोतिहारी, पूर्वी चंपारण जिला में आयोजित राज्यस्तरीय उत्सव में भागीदारी का अवसर मिलेगा.
देर से आते रहे प्रतिभागी:बुधवार से दिनकर कला भवन में जिलास्तरीय युवा महोत्सव में नहीं दिखी प्रतिभागियों के बीच उत्साह. जहां एक ओर प्रतिभागी लेट से आते रहे वहीं पूरे दिनकर कला भवन में दर्जनों दर्शक भी उत्सव देखने नहीं आये. इसमें या तो आमजनों को साहित्य व सांस्कृति के प्रति रुचि का कम होना अथवा जिला प्रशासन द्वारा इसकी समुचित तैयारी नहीं होना प्रतीत होता है. जिला प्रशासन की टीम भी मुश्किल से आधे घंटे में उद्घाटन कर अपना काम पूरा कर निकल गयी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement