ट्रेन से उतरने के बाद अपराधियों ने बनाया निशाना
दलसिंहसराय के निवासी हैं कारोबारी, कार में बैठते ही बदमाशों ने की फायरिंग
बेगूसराय/गढ़हारा : गढ़हारा सहायक थाना क्षेत्र के ठकुरीचक स्थित जय संतोषी मां मंदिर के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने दलसिंहसराय निवासी स्वर्ण व्यवसायी संतोष कुमार एवं प्रिंस कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने व्यवसायी के कार चालक बेगूसराय शहर के बाघा निवासी 22 वर्षीय दीपक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी.
अपराधियों ने दोनों व्यवसायियों व चालक को गोली मारने के बाद व्यवसायी के पास से लगभग 60 लाख रुपये के जेवरात लूट लिये. इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायियों को इलाज के लिए बेगूसराय शहर स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार, दोनों स्वर्ण व्यवसायी कोलकाता से काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह बरौनी पहुंचे. इसके बाद कार से बेगूसराय के लिए चले. इसी दौरान करीब 7:30 बजे सुबह बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए वाहन चालक की गोली मारकर हत्या कर दी और दोनों स्वर्ण व्यवसायियों को घायल कर दिया. इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये.
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी ने करीब 60 लाख रुपये के आभूषण-जेवरात लूटे जाने की बात कही है. मामले की छानबीन की जा रही है. सूचना मिलने पर गढ़हारा थाने की पुलिस ने घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. गढ़हारा थाने की पुलिस शंका के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
स्वर्ण व्यवसायियों ने बंद रखीं दुकानें
स्वर्ण व्यवसायियों को गोली मारकर जेवरात लूटने के विरोध में जेवर की दुकानें बंद रहीं. व्यवसायियों ने दुकानें बंद रख लूटपाट का विरोध किया तथा प्रशासन से सुरक्षा की मांग की. इस दौरान सर्राफा व्यवसायियों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें इस घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं स्वर्ण व्यवसायियों को सुरक्षा देने की मांग की गयी व्यवसायियों ने कहा कि अगर व्यवसायियों पर हमला नहीं रुका, तो व्यवसायी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे.