35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम बदलते ही खरीदारी को बाजारों में उमड़ी भीड़

बेगूसराय : जिले में जैसे-जैसे माता का जागरण की तिथि नजदीक आती जा रही है.वैसे-वैसे शहर बाजारों तथा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. बुधवार को मां दुर्गा की चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा की पूजा-अर्चना की गयी. मोहल्ले के घरों व पूजा- पंडालों से आरती के स्वर से वातावरण गूंजायमान होता रहा. […]

बेगूसराय : जिले में जैसे-जैसे माता का जागरण की तिथि नजदीक आती जा रही है.वैसे-वैसे शहर बाजारों तथा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. बुधवार को मां दुर्गा की चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा की पूजा-अर्चना की गयी. मोहल्ले के घरों व पूजा- पंडालों से आरती के स्वर से वातावरण गूंजायमान होता रहा. पंडालों में शाम की आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ दिनों-दिन बढ़ती जा रही है.वहीं मौसम की ठीक होने से बाजारों में खरीदारी को लेकर भी भीड़ काफी बढ़ने लगी है.

गुरुवार को होगी माता के पंचम स्वरूप स्कंदमाता की पूजा :शारदीय नवरात्र की पंचमी तिथि को भगवती दुर्गा माता की पंचम स्वरूप स्कंदमाता की उपासना की जायेगी.मान्यता है कि स्कंदमाता की आराधना से जहां व्यक्ति की संपूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं वहीं उसके मोक्ष का मार्ग भी सुगम हो जाता है.स्कंद कार्तिकेय की माता होने के कारण ही देवी के इस स्वरूप को स्कंदमाता नाम मिला है
.काशी खंड, देवी पुराण और स्कंदपुराण में देवी के स्कंदमाता स्वरूप का विराट वर्णन किया गया है.पंचमी पर सफेद रंग शांति,पावनता और सादगी को दर्शाता है.इस रंग के प्रयोग से चंद्रमा और शुक्र की कृपा बनी रहती है.मन की एकाग्रता व शांति के लिए पंचमी तिथि पर इस रंग का उपयोग सर्वोपरि माना गया है.यह रंग चंद्रमा का भी प्रतीक है.पंचमी तिथि के पूजन में इस रंग की प्रधानता लाभदायक होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें