28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत

साहेबपुरकमाल : रघुनाथपुर बरारी पंचायत के श्रीनगर गांव से पूरब गंगा की उपधारा में स्नान करने के क्रम में श्रीनगर गांव के ही अरुण कुमार के15 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार की डूब जाने से मौत हो गयी. ग्रामीणों की सहायता से शव को बरामद कर लिया गया. जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज […]

साहेबपुरकमाल : रघुनाथपुर बरारी पंचायत के श्रीनगर गांव से पूरब गंगा की उपधारा में स्नान करने के क्रम में श्रीनगर गांव के ही अरुण कुमार के15 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार की डूब जाने से मौत हो गयी. ग्रामीणों की सहायता से शव को बरामद कर लिया गया. जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि श्रीनगर गांव के समीप पूरब दिशा में गंगा की उपधारा में बाढ़ का पानी भर जाने से गांव के लोग रोज उसी में स्नान करने जाते हैं. बुधवार की सुबह गुलशन कुमार भी कुछ साथियों के साथ स्नान करने गया था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुलशन ज्यों ही पानी में डुबकी लगाया वह गहरे खाई में चला गया और वह पानी के अंदर ही बहुत देर तक रह गया. देर होने पर जब वह बाहर नहीं निकल पाया तब लोगों ने उसके डूबने की आशंका व्यक्त करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
मौके पर पहुंचे ग्रामीण शव को बरामद करने की कोशिश में जुट गये और काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया गया. शव बरामद होते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया. परिजनों के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. गुलशन तीन भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था. राजद नेता ललन यादव ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. इधर पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल के बीच किशोर की शवयात्रा गांव से निकली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें